बिहार के बेगूसराय जिले में बेखौफ अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक से लूटे 12 लाख से अधिक रुपये

By एस पी सिन्हा | Published: July 12, 2022 05:04 PM2022-07-12T17:04:34+5:302022-07-12T17:08:26+5:30

इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें 5 बदमाश सिर पर हेलमेट लगाए, हाथों में पिस्टल लिए बैंक में दिखाई दे रहे हैं। अपराधियों ने बैंक स्टाफ और ग्राहकों को पिस्टल की नोंक पर जमीन पर बैठा रखा है।

criminals looted more than 12 lakh rupees from Punjab National Bank in Begusarai district, Bihar | बिहार के बेगूसराय जिले में बेखौफ अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक से लूटे 12 लाख से अधिक रुपये

बिहार के बेगूसराय जिले में बेखौफ अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक से लूटे 12 लाख से अधिक रुपये

HighlightsCCTV फुटेज में 5 बदमाश सिर पर हेलमेट लगाए, हाथों में पिस्टल लिए बैंक में दिखाई दे रहे हैंअपराधियों ने बैंक स्टाफ और ग्राहकों को पिस्टल की नोंक पर जमीन पर बैठा रखा हैपुलिस ने कहा - जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा

पटना:बिहार में बेखौफ अपराधियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। दिनदहाड़े बैंक लूट और नगदी लूट की घटनाओं को अंजाम देने में अपराधी थोड़ा भी नहीं घबरा रहे हैं। इसे कड़ी में बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक से 12 लाख से अधिक रुपये लूट लिए।

इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें 5 बदमाश सिर पर हेलमेट लगाए, हाथों में पिस्टल लिए बैंक में दिखाई दे रहे हैं। अपराधियों ने बैंक स्टाफ और ग्राहकों को पिस्टल की नोंक पर जमीन पर बैठा रखा है। काउंटर कूदकर इधर-उधर जाते दिखाई देते हैं।

इस दौरान बदमाशों ने शाखा में मौजूद ग्राहकों से भी लूटपाट की। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। लूट के वक्त बैंक में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुल 5 की संख्या में हैलमेट लगाए हुए हथियारबंद अपराधी पहुंचे।

लुटेरों ने सबसे पहले बैंक मैनेजर को गन पॉइंट पर बंधक बनाया। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट के क्रम में अपराधियों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों को जमीन पर बैठा दिया। 

साथ ही उनके साथ हथियार के बल पर मारपीट भी की गई। अपराधियों ने सबसे पहले बैंक मैनेजर को रामानुज कुमार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। इस लूट से बैंक में दहशत का माहौल बन गया है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि 12 लाख से अधिक की रकम की लूट हुई है। दो बाइक से 5 लुटेरे बैंक पहुंचे थे। जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Web Title: criminals looted more than 12 lakh rupees from Punjab National Bank in Begusarai district, Bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे