Jabalpur Double Murder Case Update: होटल-ट्रेन और घर... 38 बार, लवर ने प्रेमिका के शरीर को नोंचा, डबल मर्डर के आरोपी ने किए खुलासे
By धीरज मिश्रा | Updated: June 2, 2024 14:23 IST2024-06-02T14:16:50+5:302024-06-02T14:23:54+5:30
Jabalpur Double Murder Case Update: होटल-ट्रेन और घर, जब-जब मौका मिला कातिल लवर ने नाबालिक लड़की के शरीर को नोंचा। उसके साथ लगातार रेप करता रहा।

फाइल फोटो
Jabalpur Double Murder Case Update: होटल-ट्रेन और घर, जब-जब मौका मिला कातिल लवर ने नाबालिक लड़की के शरीर को नोंचा। उसके साथ लगातार रेप करता रहा। चौंकाने वाले यह खुलासे उस कातिल ने पुलिस के सामने किए, जिसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पिता और भाई का मर्डर किया। रात में मर्डर करने के बाद आरोपी कातिल ने पिता-भाई की लाश के सामने प्रेमिका के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
फिर चाय और मैगी का नाश्ता किया। सुबह हुई तो दूधवाले से दूध लिया। घर में पड़ी नगदी, जेवर लेकर फरार हुए। इसके बाद ट्रेन की शौचालय में भी दोनों के बीच संबंध स्थापित हुए। जबलपुर में सिविल लाइन पुलिस ने जबलपुर डबल मर्डर के मामले में पूरी घटनाक्रम को रिक्रिएट किया। 21 साल का आरोपी मुकुल ने पुलिस को बताया कि उसने जबरन अपनी प्रेमिका के साथ संबंध स्थापित किए।
उसने पुलिस को बताया कि जब वह शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करती थी तो उसके साथ मारपीट भी की। उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि हत्या के बाद वह जब भाग रहे थे तो 38 बार लड़की का बलात्कार किया। वहीं, पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी करीब 8 राज्यों में छिपे. फिर पैसा खत्म होने की वजह से दोनों ने हरिद्वार के आश्रम में शरण ली।
हां मेरे साथ रेप हुआ
लवर के साथ भाई-पिता का मर्डर प्लान करने वाली नाबालिक लड़की ने पुलिस को बताया कि उसका लवर उसके साथ रेप करता था। पुलिस ने हत्या के मामले में उसे फिलहाल किशोर बंदी गृह भेज दिया है। वहीं, उसके लवर और आरोपी मुकुल को कोर्ट ने सात दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
पूरी घटना के बारे में समझिए
खबरों के अनुसार, इसी साल 14-15 मार्च की रात नाबालिक लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने 52 साल के पिता और 9 साल के भाई की हत्या की। वहीं, इस घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। लंबी तलाश के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
क्यों कर दी हत्या
मृतक राजकुमार विश्वकर्मा ने मुकुल सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था। मुकुल मृतक की बेटी के साथ प्रेम प्रसंग में था। इस दौरान दोनों के बीच संबंध बने थे। इधर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकुल को जेल जाना पड़ा। जब वह जेल से निकला तो हत्या की साजिश रच डाली।