Coronavirus: एमपी में कोविड-19 जांच दल पर पथराव, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक और स्वास्थ्यकर्मी घायल

By भाषा | Updated: April 22, 2020 22:47 IST2020-04-22T22:47:57+5:302020-04-22T22:47:57+5:30

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के गसवानी गांव में कोविड—19 की जांच करने एक व्यक्ति के घर पर गये पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों के दल पर उसके परिजन ने बुधवार को कथित रूप से पथराव किया जिसमें एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) एवं कुछ स्वास्थ्य कर्मियों को चोटें आई हैं।

Coronavirus: Stones pelting on investigation team, assistant police sub-inspector injured in MP | Coronavirus: एमपी में कोविड-19 जांच दल पर पथराव, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक और स्वास्थ्यकर्मी घायल

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsइस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी।यह दल जिस व्यक्ति का कोविड—19 जांच करने गया था, वह इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित शहर इंदौर से आया हुआ था।

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के गसवानी गांव में कोविड—19 की जांच करने एक व्यक्ति के घर पर गये पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों के दल पर उसके परिजन ने बुधवार को कथित रूप से पथराव किया जिसमें एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) एवं कुछ स्वास्थ्य कर्मियों को चोटें आई हैं।

इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह दल जिस व्यक्ति का कोविड—19 जांच करने गया था, वह इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित शहर इंदौर से आया हुआ था।

श्योपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने बताया, ''श्योपुर जिले के गसवानी गांव में कोरोना वायरस बीमारी की जाँच करने गए स्वास्थ्यकर्मी एवं पुलिस की टीम पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।''

उन्होंने कहा कि गसवानी निवासी गोपाल शिवहरे विगत दिनों इंदौर से लौटा था जिसके परीक्षण हेतु आज स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस की टीम सहित उसके घर पहुँची थी जहाँ आरोपी एवं उसके परिजन ने टीम पर पथराव कर दिया।

उपाध्याय ने बताया कि एएसआई श्रीराम अवस्थी को सिर में पत्थर लगा है। साथ ही अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी चोटें आई हैं जिनकी चिकित्सकीय जांच हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Coronavirus: Stones pelting on investigation team, assistant police sub-inspector injured in MP

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे