जयपुर में आईसीयू बेड के लिए घूस का खेल, नर्स ने मांगे थे 1.30 लाख रुपये, एसीबी ने किया गिरफ्तार

By दीप्ती कुमारी | Published: May 9, 2021 09:05 AM2021-05-09T09:05:04+5:302021-05-09T09:05:27+5:30

जयपुर के एक पुरुष नर्स को राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कोविड मरीजों को महंगी कीमत पर आईसीयू बेड उपलब्ध करवाने के मामले में घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है।

Coronavirus rajasthan nurse taken bribe for arranging icu bed in jaipur arrested by acb | जयपुर में आईसीयू बेड के लिए घूस का खेल, नर्स ने मांगे थे 1.30 लाख रुपये, एसीबी ने किया गिरफ्तार

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsजयपुर के मेट्रो मास अस्पताल के एक नर्स को आईसीयू बेड मुहैया कराने के लिए रिश्वत लेते किया गया गिरफ्तारराजस्थान एसीबी ने आरोपी अशोक कुमार गुर्जर कोविड मरीज को महंगे दाम पर उपलबध करवाता था बेडअशोक ने एक परिवार के सामने आईसीयू बेड के लिए 1.30 लाख रुपये की मांग की थी

जयपुर: देश में कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है। लोगो को अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन और दवाईयों की भारी किल्लत हो रही है लेकिन अफसोस इस बात है कि इन चीजों की कालाबाजारी भी देश में धड़ल्ले से हो रही है। लोग मुनाफा कमाने के लिए इंसानियत तक को बेच दे रहे है।

मामला जयपुर के एक निजी अस्पताल का है । राज्य में शनिवार को राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने  एक  पुरुष नर्स को कोविड मरीज के लिए आईसीयू बेड की व्यवस्था करने के लिए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

जयपुर: आरोपी ने पहले ही ले लिए थे 95 हजार रुपये

आरोपी की पहचान अशोक कुमार गुर्जर के रूप में हुई है। अशोक जयपुर के मेट्रो मास अस्पताल में एक नर्स के रूप में काम करता है। एसीबी के डीजीपी बीएल सोनी के अनुसार, आरोपी ने राजस्थान यूनिवर्सिटा ऑफ हेल्थ साइंसेज में आईसीयू बेड और अन्य सुविधाओं के लिए  कोविड मरीज के परिवार से 1.30 लाख रुपए की मांग की थी । डीजीपी ने कहा कि गुर्जर ने शिकायतकर्ता से 95,000 रुपए पहले ही ले चुका था । 

पुलिस ने कहा कि हमने मामले में की गई शिकायत की जांच की और गुर्जर को 23,000  रुपए रिश्वत की किस्त लेते हुए गिरफ्तार किया गया । आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है । 

 एक अन्य मामले में 1 मई को दिल्ली के नजफगढ़ के एक निजी अस्पताल में काम करने वाली 25 वर्षीय नर्स को रेमेडीसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार किया था । वह अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस काम को अंजाम देती थी । 

Web Title: Coronavirus rajasthan nurse taken bribe for arranging icu bed in jaipur arrested by acb

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे