Coronavirus: लॉकडाउन के दौरान पुरी के जगन्नाथ मंदिर में परिवार संग गया पुलिसकर्मी, निलंबित
By भाषा | Updated: April 20, 2020 13:49 IST2020-04-20T13:49:48+5:302020-04-20T13:49:48+5:30
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पुलिस निरिक्षक के खिलाफ इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

Coronavirus: लॉकडाउन के दौरान पुरी के जगन्नाथ मंदिर में परिवार संग गया पुलिसकर्मी, निलंबित
भुवनेश्वर: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में जारी लॉकडाउन के दौरान पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में अपने परिवार के साथ जाने वाले ओडिशा के एक पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पुलिस निरिक्षक के खिलाफ इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।
ओडिशा पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘डीजीपी ने इस हरकत के लिए आईआईसी बाडचाना पुलिस थाने के निरीक्षक दीपक कुमार जेना को निलंबित कर दिया है। पुरी सिंहद्धार पुलिस थाने में उसके खिलाफ मामला नंबर 40/2020 दर्ज किया गया है।’’
पुलिस ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर धार्मिक स्थानों पर लोगों के जाने पर लगे प्रतिबंध के बावजूद अधिकारी अपने परिवार के साथ 12वीं शताब्दी के मंदिर में शनिवार शाम को दाखिल हुआ था।