लॉकडाउनः बिहार से अंबाला जा रहे थे मजदूर, सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, 11 घायल

By भाषा | Published: August 31, 2020 01:47 PM2020-08-31T13:47:52+5:302020-08-31T13:47:52+5:30

मिश्र ने बताया कि वाहन में सवार 16 मजदूरों को गंभीर चोटें आईं। उनमें से दो मजदूरों की मौके पर तथा तीन की पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। शेष घायल मजदूरों को इलाज हेतु पयागपुर सीएचसी और बहराइच जिला अस्पताल भेजा गया है।

Coronavirus lockdown laborers going Bihar to Ambala five killed, 11 injured in road accident | लॉकडाउनः बिहार से अंबाला जा रहे थे मजदूर, सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, 11 घायल

मृतकों व घायलों के परिजनों को उनके निवास से संबंधित थानों के द्वारा सूचना भेजी गयी है।  (file photo)

Highlightsमृतकों में जीतेन्द्र गिरि, कंचन राम व बसंत प्रसाद बिहार के सीवान जनपद, संजय प्रसाद बिहार के गोपाल गंज व पवन कुमार यूपी के गोंडा जिले के हैं।घायलों में नौ सीवान और एक गोपालगंज जिला का निवासी हैं। हताहतों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है। मिश्र ने बताया कि राहत कार्य व इलाज एएसपी सिटी व उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के पर्यवेक्षण में कराया जा रहा है।

बहराइचः लॉकडाउन में घर लौट आए मजदूरों को लेकर बिहार से अंबाला जा रहा वाहन सोमवार सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया जिससे पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने बताया कि बिहार के सीवान से मजदूरों को लेकर अंबाला जा रही ‘फोर्स क्रूजर’ गाड़ी की बहराइच के पयागपुर थानांतर्गत सुकईपुरवा चौराहे के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे भीषण टक्कर हो गई।

मिश्र ने बताया कि वाहन में सवार 16 मजदूरों को गंभीर चोटें आईं। उनमें से दो मजदूरों की मौके पर तथा तीन की पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। शेष घायल मजदूरों को इलाज हेतु पयागपुर सीएचसी और बहराइच जिला अस्पताल भेजा गया है।

एसपी ने बताया कि मृतकों में जीतेन्द्र गिरि, कंचन राम व बसंत प्रसाद बिहार के सीवान जनपद, संजय प्रसाद बिहार के गोपाल गंज व पवन कुमार यूपी के गोंडा जिले के हैं। घायलों में नौ सीवान और एक गोपालगंज जिला का निवासी हैं। हताहतों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है।

मिश्र ने बताया कि राहत कार्य व इलाज एएसपी सिटी व उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के पर्यवेक्षण में कराया जा रहा है। मृतकों व घायलों के परिजनों को उनके निवास से संबंधित थानों के द्वारा सूचना भेजी गयी है। 

जम्मू कश्मीर के सांबा में बोरवेल की खुदाई के दौरान दो मजदूरों की मौत

जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में बोरवेल की खुदाई के दौरान दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक संयुक्त टीम चक मंगा गांव पहुंची और एक अन्य श्रमिक को बचा लिया।

उन्होंने बताया कि एक मजदूर शनिवार शाम दुर्घटनावश बोरवेल में जा गिरा और बेहोश हो गया। वह खुदाई करने वाली मशीन के कुछ पुर्जे लेने वहां गया था। उन्होंने बताया कि दो अन्य मजदूर उसकी मदद के लिए बोरवेल में उतरे और वे भी बेहोश हो गये।

अधिकारी ने बताया कि राहतकर्मियों ने तीनों मजदूरों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि हादसे में दो मजदूरों आशिक अली और गौतम कुमार (दोनों की उम्र लगभग 33 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि रवि कुमार की हालत ‘‘गंभीर’’ बनी हुई है।

Web Title: Coronavirus lockdown laborers going Bihar to Ambala five killed, 11 injured in road accident

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे