Coronavirus: हापुड़ में तबलीगी जमात के लोगों की सूचना के देने के शक में दो पक्षों में मारपीट और पथराव

By भाषा | Published: April 22, 2020 05:45 AM2020-04-22T05:45:27+5:302020-04-22T05:45:27+5:30

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित गांव सरावा में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की सूचना देने के शक में दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव हुआ।

Coronavirus: Conflict between 2 groups suspected of giving information of Tablighi people in Hapur | Coronavirus: हापुड़ में तबलीगी जमात के लोगों की सूचना के देने के शक में दो पक्षों में मारपीट और पथराव

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित गांव सरावा में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की सूचना देने के शक में दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव हुआ। पुलिस ने एक पक्ष के 14 लोगों को नामजद करते हुए 75 लोगों के खिलाफ मारपीट आदि धाराओं में मामला दर्ज किया है।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित गांव सरावा में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की सूचना देने के शक में दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव हुआ।

पुलिस ने एक पक्ष के 14 लोगों को नामजद करते हुए 75 लोगों के खिलाफ मारपीट आदि धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।

सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि गांव में फिलहाल शांति का माहौल है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

Web Title: Coronavirus: Conflict between 2 groups suspected of giving information of Tablighi people in Hapur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे