कोरोना का अफवाह बना जानलेवा, पिता पर संदेह होने बेटे ने खोया आपा, फांसी लगा कर दी जान

By एस पी सिन्हा | Updated: May 11, 2020 15:21 IST2020-05-11T15:21:26+5:302020-05-11T15:21:26+5:30

घटना के बाद पोडाहाट के मुखिया अजीत मांझी ने मंत्री जोबा मांझी से गुहार लगाई है कि बेटे के अंतिम दर्शन के लिए उसके पिता को रांची से सोनुआ लाया जाये

Corona rumored to be murderous, father suspected to be lost by son, hanged in jharkhand | कोरोना का अफवाह बना जानलेवा, पिता पर संदेह होने बेटे ने खोया आपा, फांसी लगा कर दी जान

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोडाहाट गांव से सामने आया है.

Highlightsमृतक की मां ने बताया कि यह अफवाह गांव के ही कुछ युवकों ने फैलाई थी. इससे प्रधुम परेशान था.पिता के लॉकडाउन में फंसने को लेकर प्रधुम परेशान था.

रांची: कोरोना का ऐसा कहर है कि इसकी अफवाह भी जानलेवा साबित होने लगा है. ऐसा ही एक मामला झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोडाहाट गांव से सामने आया है, जिसमें पिता के कोरोना पॉजिटिव होने की एक अफवाह में एक युवक की जान दे दी. कहा जा रहा है कि गांव के कुछ युवकों ने यह अफवाह फैला दी कि वर्मा महतो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इससे वर्मा महतो का बेटा प्रधुम महतो (21) परेशान रहने लगा और अंतत: उसने आत्महत्या कर ली.

वर्मा महतो की पत्नी ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को काफी समझाया कि उसके पिता के कोरोना से संक्रमित होने की खबर झूठी है. कोरी अफवाह है, लेकिन उनकी बात पर विश्वास करने की बजाय उसने अफवाह को सच मान लिया और परेशान होकर अपनी जान दे दी.

मृतक की मां ने बताया कि यह अफवाह गांव के ही कुछ युवकों ने फैलाई थी. इससे प्रधुम परेशान था. रात नौ बजे वह घर से निकला. इसके बाद लौटा ही नहीं. सुबह उसकी दादी ने गौहाल (पशु रखने का घर) खोला, तो देखा कि प्रधुम साडी के फंदे से झूल रहा था. प्रधुम की मां विमला महतो ने बताया कि उनके पति वर्मा महतो मध्यप्रदेश में नौकरी करते हैं. लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद पैदल घर लौट रहे थे. 

तभी रास्ते में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में उन्हें प्रशासन ने रोक लिया. इसके बाद बस से वे रांची पहुंचे थे. फिलहाल उन्हें रांची के संत जोसेफ बालिका मध्य विद्यालय के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहां पोडाहाट गांव के अन्य आठ लोग भी क्वारेंटाइन हैं. इस कारण वह घर नहीं पहुंच सके. 

वहीं, घटना के बाद पोडाहाट के मुखिया अजीत मांझी ने मंत्री जोबा मांझी से गुहार लगाई है कि बेटे के अंतिम दर्शन के लिए उसके पिता को रांची से सोनुआ लाया जाये. प्रधुम की मां विमला देवी ने बताया कि मजाक में कही गयी एक बात ने उनके बेटे के दिमाग पर गहरा असर डाला था. इस अफवाह की वजह से वह काफी दबाव में था. पिता के लॉकडाउन में फंसने को लेकर प्रधुम परेशान था. शनिवार को गांव के कुछ युवकों ने उसके पिता के कोरोना संक्रमित होने की अफवाह फैला दी. यह बात उसने मुझे बताई तो समझाया कि यह बात झूठ है. उसके पिता स्वस्थ हैं. इसके बाद भी उसने खुदकुशी कर ली.

Web Title: Corona rumored to be murderous, father suspected to be lost by son, hanged in jharkhand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे