चित्रकूटः गैर कानूनी ढंग से विधायक पति अब्बास से मुलाकात करने गईं निकहत अरेस्ट, जेल अधीक्षक समेत आठ जेलकर्मी निलंबित, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 11, 2023 17:23 IST2023-02-11T17:22:06+5:302023-02-11T17:23:57+5:30

Chitrakoot: कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के महानिदेशक (डीजी) आनन्‍द कुमार ने बताया कि, "जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर और पांच जेल वार्डरों को कर्तव्य के निर्वहन में शिथिलता के लिए निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।'' 

Chitrakoot MLA husband Abbas Ansari illegally meet Nikhat Ansari arrest mobile rupee, eight jail personnel including jail superintendent suspended | चित्रकूटः गैर कानूनी ढंग से विधायक पति अब्बास से मुलाकात करने गईं निकहत अरेस्ट, जेल अधीक्षक समेत आठ जेलकर्मी निलंबित, जानें

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को दी।

Highlights पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को दी।प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) श्यामदेव सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।भारतीय दंड संहिता की धारा 387, 222, 186, 506, 201, 120बी समेत अन्य कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

चित्रकूटः उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की रगौली जेल में गैर कानूनी ढंग से अपने विधायक पति अब्बास अंसारी से मुलाकात करने गईं निकहत अंसारी को पुलिस ने जेल के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को दी।

 

चित्रकूट की पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को जिलाधिकारी के साथ उन्होंने चित्रकूट की रगौली जेल में छापेमारी की, जहां एक डिप्टी जेलर के कमरे में धन शोधन मामले में दो महीने से बंद विधायक अब्बास अंसारी से उनकी पत्नी निकहत अंसारी गैर कानूनी ढंग से मुलाकात करते हुए मिलीं।

उन्होंने बताया कि निकहत की तलाशी में मोबाइल फोन के अलावा कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस को अब्बास अंसारी की पत्नी के पास से सऊदी अरब की कुछ मुद्राएं भी मिली हैं। शुक्ला ने बताया कि इस सिलसिले में रगौली जेल पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) श्यामदेव सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

कर्वी कोतवाली में जेल अधीक्षक अशोक सागर, डिप्टी जेलर, एक सिपाही, अब्बास की पत्नी निकहत और उनके चालक समेत पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 387, 222, 186, 506, 201, 120बी समेत अन्य कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसपी ने बताया कि निकहत अंसारी को जेल के फाटक से गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच के बाद आरोपी जेल अधिकारियों की भी गिरफ्तारी होगी। घटना का संज्ञान लेते हुए कारागार विभाग ने कर्तव्य निर्वहन में शिथिलता बरतने पर जेल अधीक्षक सहित आठ जेलकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के महानिदेशक (डीजी) आनन्‍द कुमार ने बताया कि, "जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर और पांच जेल वार्डरों को कर्तव्य के निर्वहन में शिथिलता के लिए निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।'' 

Web Title: Chitrakoot MLA husband Abbas Ansari illegally meet Nikhat Ansari arrest mobile rupee, eight jail personnel including jail superintendent suspended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे