Chitrakoot Crime News: रेल पटरी पर युवक का कटा शव बरामद, सीसीटीवी फुटेज में खुलासा, शाम सात बजे थाने के अंदर ले गई पुलिस और सात बजकर नौ मिनट पर भागता दिखाई दिया...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2024 10:58 IST2024-07-16T10:58:04+5:302024-07-16T10:58:44+5:30

Chitrakoot Crime News: चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि रविवार देर रात मानिकपुर क्षेत्र में रेल पटरी पर एक युवक का कटा हुआ शव बरामद किया गया था और उसकी शिनाख्त अंशु (27) के रूप में हुई।

Chitrakoot Crime News chopped body young man found railway tracks revealed CCTV footage police station 7 pm and seen running away at 7-09 pm Four policemen station in-charge suspended | Chitrakoot Crime News: रेल पटरी पर युवक का कटा शव बरामद, सीसीटीवी फुटेज में खुलासा, शाम सात बजे थाने के अंदर ले गई पुलिस और सात बजकर नौ मिनट पर भागता दिखाई दिया...

सांकेतिक फोटो

Highlightsयुवक की मौत से पहले पुलिस उसे अपने साथ मानिकपुर थाने लाई थी।युवक सात बजकर नौ मिनट पर बड़ी तेजी से थाने के अंदर-बाहर भागता दिखाई दिया। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक थाने से भाग गया था।

Chitrakoot Crime News: बांदा से सटे चित्रकूट जिले के मानिकपुर क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेल पटरी पर पाए जाने के मामले में एक थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि रविवार देर रात मानिकपुर क्षेत्र में रेल पटरी पर एक युवक का कटा हुआ शव बरामद किया गया था और उसकी शिनाख्त अंशु (27) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि यह भी पुष्टि हुई कि इस युवक की मौत से पहले पुलिस उसे अपने साथ मानिकपुर थाने लाई थी।

उन्होंने बताया कि मानिकपुर थाने में लगे सीसीटीवी के फुटेज से पता लगा है कि थाने की पुलिस एक युवक को ई-रिक्शा से उतार कर रविवार शाम सात बजे थाने के अंदर ले गई और वही युवक सात बजकर नौ मिनट पर बड़ी तेजी से थाने के अंदर-बाहर भागता दिखाई दिया। सिंह ने बताया कि पुलिस इस युवक को मोहर्रम के जुलूस के दौरान शराब पीकर रेलवे स्टेशन के पास कथित तौर पर उत्पात मचाने के कारण थाने लायी थी। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक थाने से भाग गया था।

उन्होंने बताया कि उसके भागने के बाद पुलिस ने युवक की खोजबीन नहीं की और इसी लापरवाही की वजह से थाना प्रभारी विनोद शुक्ला, हेड कांस्टेबल वीर सिंह, कांस्टेबल प्रमोद पासवान और अंकित राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निलंबित पुलिस कर्मियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

Web Title: Chitrakoot Crime News chopped body young man found railway tracks revealed CCTV footage police station 7 pm and seen running away at 7-09 pm Four policemen station in-charge suspended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे