छत्तीसगढ़: बुजुर्ग दंपती की हत्या करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, लेकिन अभी भी हैं तीन फरार

By भाषा | Published: October 27, 2019 06:24 AM2019-10-27T06:24:50+5:302019-10-27T06:24:50+5:30

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार की शाम गिरधारी यादव और उसके साथी लैलूंगा गांव में शराब पीकर तीन मोटरसाइकिल में सवार होकर कुपाकानी गांव पहुंचे और वहां उन्होंने मनकुराम यादव (75 वर्ष) और उसकी पत्नी रुकमणी (70 वर्ष) की हत्या कर दी।

Chhattisgarh: Three arrested for killing an elderly couple, three absconding | छत्तीसगढ़: बुजुर्ग दंपती की हत्या करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, लेकिन अभी भी हैं तीन फरार

File Photo

Highlightsछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुजुर्ग किसान दंपति की हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इस घटना के बाद से तीन आरोपी फरार हैं। रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने आज यहां बताया कि जिले में चार दिन पूर्व हुए बुजुर्ग किसान दंपति हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने छह युवकों में से तीन को आज गिरफ्तार कर लिया है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुजुर्ग किसान दंपती की हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इस घटना के बाद से तीन आरोपी फरार हैं। रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने आज यहां बताया कि जिले में चार दिन पूर्व हुए बुजुर्ग किसान दंपति हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने छह युवकों में से तीन को आज गिरफ्तार कर लिया है।

संतोष सिंह ने बताया कि बीते सोमवार की देर रात मुख्य आरोपी गिरधारी यादव ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश और लूट के लिए धारदार हथियार से वृद्ध किसान दंपती की हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार की शाम गिरधारी यादव और उसके साथी लैलूंगा गांव में शराब पीकर तीन मोटरसाइकिल में सवार होकर कुपाकानी गांव पहुंचे और वहां उन्होंने मनकुराम यादव (75 वर्ष) और उसकी पत्नी रुकमणी (70 वर्ष) की हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपियों ने घर से पांच हजार रूपए लूट लिया और शराब पीने के लिए आपस में बांट लिया। सिंह ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब मामले की छानबीन की गई। बाद में पुलिस ने गिरधारी यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि गिरधारी यादव का मनकुराम यादव और उसकी पत्नी से पुरानी रंजिश था।

गिरधारी यादव ने पुलिस को बताया कि इस हत्याकांड में उसके साथ पूनम यादव, त्रिनाथ यादव, खिलेश्वर यादव, शोभानंद यादव और गोपाल यादव भी शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, चाकू और खून से सने कपड़े बरामद कर लिये हैं।

उन्होंने बताया कि लैलूंगा थाने की पुलिस ने गिरधारी यादव (38 वर्ष), त्रिनाथ यादव (20 वर्ष) और पूनम यादव (23 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन अन्य आरोपी खिलेश्वर यादव, शोभानंद यादव और गोपाल यादव की खोजबीन के लिए पुलिस दल रवाना कर दिया गया है। 

Web Title: Chhattisgarh: Three arrested for killing an elderly couple, three absconding

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे