छत्तीसगढ़: माओवादियों के शहरी नेटवर्क के सात लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 24, 2020 11:53 PM2020-04-24T23:53:30+5:302020-04-24T23:53:30+5:30

छत्तीसगढ़ पुलिस ने माओवादियों को सहायता पहुंचाने वाले शहरी नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए अलग अलग जगहों से सात लागों को गिरफ्तार किया। उनमें तीन सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार भी शामिल हैं।

Chhattisgarh: Seven people of Maoist urban network arrested | छत्तीसगढ़: माओवादियों के शहरी नेटवर्क के सात लोग गिरफ्तार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsछत्तीसगढ़ पुलिस ने माओवादियों को सहायता पहुंचाने वाले शहरी नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए अलग अलग जगहों से सात लागों को गिरफ्तार किया। उनमें तीन सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार भी शामिल हैं। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से तापस पालित और दयाशंकर मिश्रा को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था जबकि पांच अन्य लागों को हाल में ही कांकेर जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने माओवादियों को सहायता पहुंचाने वाले शहरी नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए अलग अलग जगहों से सात लागों को गिरफ्तार किया। उनमें तीन सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार भी शामिल हैं। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने शुक्रवार को भाषा को दूरभाष पर बताया कि गिरफ्तार लोगों में से तापस पालित और दयाशंकर मिश्रा को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था जबकि पांच अन्य लागों को हाल में ही कांकेर जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया।

सुंदरराज ने बताया कि पिछले महीने की 24 तारीख को जिले के सिकसोड थाना क्षेत्र में पुलिस ने तापस के वाहन से बड़ी संख्या में जूते, कपड़े और वाकी टाकी सेट बरामद किया था। बाद में ठेकेदार तापस को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान तापस ने बताया था कि वह नक्सलियों को पिछले दो वर्ष में सामान और नगद राशि मुहैया करा चुका है एवं वह नक्सलियों के कुरियर के रूप में काम कर रहा था।

बाद में पुलिस ने राजनांदगांव जिले से उसके साथी दयाशंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद कांकेर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किर्तन राठौर के नेतृत्व में एक एसआईटी बनाकर मामले की जांच शुरू की गई।

सुंदरराज ने बताया कि एसआईटी ने इस मामले में पांच लोगों- राजनांदगांव जिले के निवासी ठेकेदार अजय जैन :45 वर्ष:, कोमल प्रसाद वर्मा, कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र के निवासी रोहित नाग :33 वर्ष:, उत्तर प्रदेश के सुशील शर्मा :50 वर्ष: और मध्यप्रदेश के सुरेश शरणागत :28 वर्ष: को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जानकारी मिली कि राजनांदगांव जिले के दो ठेकेदारों को कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित अंतागढ़, आमाबेड़ा, सिकसोड और कोयलीबेड़ा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का ठेका मिला था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों कंपनी ने क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए अजय जैन, कोमल प्रसाद वर्मा और पालित को नियुक्त किया था। इसके बाद तीनों कथित रूप से नक्सलियों के संपर्क में आए और उन्हें जूते, माओवादी वर्दी, वाकी टाकी और अन्य सामान पहुंचाने लगे। वे माओवादियों को पिछले दो वर्ष में लाखों रुपये भी पहुंचाए हैं। इस मामले में गिरफ्तार अन्य लोग इनके साथी हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से दो कार और 10 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में कई अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस गिरफ्तारी के बाद लॉकडाउन से परेशान माओवादियों को बड़ा झटका लगा है। माओवादियों को इससे सामान आपूर्ति में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Web Title: Chhattisgarh: Seven people of Maoist urban network arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे