पुलिस कांस्टेबल ने पहले की पत्नी की हत्या, फिर खुद को मारी गोली, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

By भाषा | Updated: July 19, 2019 10:46 IST2019-07-19T10:46:58+5:302019-07-19T10:46:58+5:30

छत्तीसगढ़ पुलिस ने की आत्महत्या: पुलिस कांस्टेबल रमेश को जेल की सुरक्षा में तैनात किया गया था। लेकिन जब वो ड्यूटी के बाद जब वह शाम की ड्यूटी में जेल परिसर नहीं पहुंचा तब उसकी खोजबीन की गई।

chhattisgarh griyaband upazail police-sepoy duty wife murder then suicide | पुलिस कांस्टेबल ने पहले की पत्नी की हत्या, फिर खुद को मारी गोली, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsडेढ़ साल पहले ही गरियाबंद जिले के कोपरा गांव के निवासी रमेश की शादी सिमगा की शोभा सेन से हुई थी। पुलिस जवानों ने घर में प्रवेश किया तब उन्होंने देखा कि एक कमरे में रमेश और उसकी पत्नी का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में पुलिस के एक जवान ने अपनी सर्विस रायफल से पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को गोली मार ली। गरियाबंद जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि मंगलवार शाम आरक्षक रमेश सेन ने पत्नी शोभा सेन की गोली मारकर हत्या कर दी तथा बाद में खुद को गोली मार ली। पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को रमेश को जेल की सुरक्षा में तैनात किया गया था। सुबह की ड्यूटी के बाद जब वह शाम की ड्यूटी में जेल परिसर नहीं पहुंचा तब उसकी खोजबीन की गई। उन्होंने बताया कि जब रमेश जेल परिसर नहीं पहुंचा तब अन्य जवानों को रमेश को बुलाने के लिए घर भेजा गया था। देर तक घर का दरवाजा नहीं खुलने के बाद अधिकारियों के निर्देश पर दरवाजे को तोड़ा गया।

जब अधिकारियों और पुलिस जवानों ने घर में प्रवेश किया तब उन्होंने देखा कि एक कमरे में रमेश और उसकी पत्नी का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है, तथा दीवार पर गोलियों के निशान हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि रमेश ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी तथा बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि डेढ़ साल पहले ही गरियाबंद जिले के कोपरा गांव के निवासी रमेश की शादी सिमगा की शोभा सेन से हुई थी। वह यहां किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है तथा मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही घटना के कारणों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। 

Web Title: chhattisgarh griyaband upazail police-sepoy duty wife murder then suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे