Chhatrapati Sambhajinagar: नहीं हैं माता-पिता तो दादा-दादी ने 14 साल की पोती की 25 वर्षीय युवक के साथ करवा दी शादी?, मामला दर्ज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 7, 2025 11:39 IST2025-03-07T11:38:36+5:302025-03-07T11:39:37+5:30
Chhatrapati Sambhajinagar: किशोरी ने बताया है कि माता-पिता की मौत हो चुकी है और उसके दादा-दादी ने उसकी शादी 25 वर्षीय एक युवक से करवा दी।

सांकेतिक फोटो
Chhatrapati Sambhajinagar:महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में 14 साल की एक किशोरी की 25 वर्षीय एक युवक के साथ शादी कराए जाने का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि किशोरी के परिजनों के खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम और पति के विरुद्ध यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। चिकलथाना पुलिस थाने के प्रभारी रविकिरण दरवड़े के मुताबिक, यह शादी एक जनवरी को शेवगांव में हुई।
उन्होंने बताया, “किशोरी ने यहां देवलाई इलाके में अपने ससुराल में रहने से इनकार कर दिया और चार मार्च को पुलिस से संपर्क किया। राज्य सामाजिक न्याय विभाग की बाल कल्याण समिति की मदद से उसका बयान दर्ज किया गया।” दरवड़े के अनुसार, “किशोरी ने बताया है कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है और उसके दादा-दादी ने उसकी शादी 25 वर्षीय एक युवक से करवा दी।”
उन्होंने बताया, “हमने किशोरी के परिजनों के खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम और उसके पति के विरुद्ध पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। चूंकि, शादी शेवगांव पुलिस थाना क्षेत्र में हुई थी, इसलिए मामला शेवगांव पुलिस को सौंप दिया गया है।”