चेन्नई: यौन उत्पीड़न का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, कई सालों से कर रहा था स्टूडेंट्स को परेशान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 25, 2021 18:44 IST2021-05-25T18:36:25+5:302021-05-25T18:44:07+5:30

चेन्नई के एक स्कूल में शिक्षक ने न सिर्फ इस विश्वास को तोड़ा, बल्कि सारी मर्यादा को तार-तार कर दिया है। स्कूल के एक शिक्षक को यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है।

Chennai school teacher arrested over sexual harassment complaints | चेन्नई: यौन उत्पीड़न का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, कई सालों से कर रहा था स्टूडेंट्स को परेशान

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsगिरफ्तारी के बाद आरोपी शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेजा स्कूल की पूर्व छात्रा ने सबसे पहले शिक्षक के खिलाफ आवाज उठाई20 साल से भी अधिक समय से स्कूल में पढ़ा रहा शिक्षक

घर के बाद बच्चों को सबसे ज्यादा स्कूल में सुरक्षित समझा जाता है और लोग शिक्षक पर बेहद विश्वास करते हैं। हालांकि चेन्नई के एक स्कूल में शिक्षक ने न सिर्फ इस विश्वास को तोड़ा, बल्कि सारी मर्यादा को तार-तार कर दिया है। स्कूल के एक शिक्षक को यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।  

स्कूल के पूर्व और वर्तमान छात्र-छात्राओं ने शिक्षक पर यौन दुराचार और अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है। शिक्षक के खिलाफ पॉस्को अधिनियम, भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद कर लिया है। 

 

पूर्व छात्रा ने उठाई सबसे पहले आवाज

स्कूल की पूर्व छात्रा ने सबसे पहले शिक्षक के खिलाफ आवाज उठाई। जिसके बाद स्कूल के एक हजार से भी ज्यादा पूर्व छात्र-छात्राओं ने भी स्कूल प्रबंधन को तुरंत कार्रवाई के लिए लिखा। पूर्व छात्रों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। वह 20  साल से भी अधिक समय से स्कूल में पढ़ा रहा है। हालांकि स्कूल ने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली, लेकिन अब वह आरोपों को देख रहा है और शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। 

कई सालों से कर रहा यौन उत्पीड़न

छात्रों के मुताबिक, वह कई सालों से यह सब कर रहा है। वह महिला शरीर के अंगों को लेकर भद्दे मजाक करता था और ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान ऐसे कपड़े पहनता था कि जिससे बेहद शर्मिंदगी होती थी। 

Web Title: Chennai school teacher arrested over sexual harassment complaints

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे