देखें वीडियो: दिल्ली में बंदूक की नोक पर महिला से लूटी चैन, दुकान में गिरी लेकिन...

By आजाद खान | Updated: April 15, 2023 17:41 IST2023-04-15T17:36:51+5:302023-04-15T17:41:57+5:30

वीडियो में देखा गया है कि कैसे एक बदमाश बंदूक की नोक पर महिला को धमकाता है और उससे जबरन चैन स्नैचिंग कर वहां से भाग जाता है।

Chain looted from woman on the basis of pistol in Delhi Rohini CCTV video surfaced | देखें वीडियो: दिल्ली में बंदूक की नोक पर महिला से लूटी चैन, दुकान में गिरी लेकिन...

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला के साथ चैन स्नैचिंग की जा रही है। पुलिस ने वीडियो जारी कर मामले में जांच जारी की बात कही है।

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी जिले में एक महिला के साथ चैन स्नैचिंग एक मामला सामने आया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसें महिला के  चैन को स्नैच करते हुए देखा गया है। पुलिस की माने तो यह मामला 13 अप्रैल के उस वक्त का है जब महिला सीसीटी कैमरे में दिख रही दुकान के पास खड़ी रहती है। 

मामले में बोलते हुए पुलिस ने कहा है कि इस केस में जांच जारी है। जारी वीडियो में केवल एक ही बदमाश दिख रहा है लेकिन पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने के लिए दो बदमाश आए हुए थे। 

क्या दिखा वीडियो में 

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक दुकान के भीतर एक शख्य खड़ा है तभी उस दुकान की तरफ एक महिला आती है। इसी बीच पीछे से एक शख्स आता है जिसके हाथ में पिस्तौल होती है और वह महिला का चैन खींचना चाहता है। ऐसे में महिला चिल्लाते हुए इसका विरोध करती है और वह भागते वक्त दुकान के अंदर गिर जाती है। 

इसी बीच दुकान के अंदर खड़ा शख्स महिला की मदद के लिए बाहर जाता है बदमाश के हाथ में पिस्तौल देख वहां से भाग जाता है और दुकान के अंदजर चला जाता है। इस बीच बदमाश को मौका मिल जाता है और दुकान में गिरी पड़ी महिला के गले से चैन खीचकर बदमाश मौके से भाग जाता है। 

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि यह घटना दिल्ली के रोहिणी जिले के केएन काटजू मार्ग थाना इलाके का है जहां महिला के गले से चैन छीना गया है। जानकारी के अनुसार, घटना को अंजाम देने के लिए दो लोग बाइक पर आए हुए थे और एक शख्स बाइक पर सवार था वहीं दूसरा शख्स महिला से चैन लूट रहा था। 

घटना के वक्त दुकान के बाहर काफी सन्नाटा था, ऐसे में इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि इस केस में जांच जारी है। बता दें कि दिल्ली जैसे शहर में चैन स्नैचिंग का मामला आम है और यहां आए दिन महिलाओं से ऐसे ही चैन स्नैचिंग किए जाते है। 
 

Web Title: Chain looted from woman on the basis of pistol in Delhi Rohini CCTV video surfaced

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे