महाराष्ट्र: लोन के बदले बैंक मैनेजर ने मांगी किसान की पत्नी की इज्जत, करीं अश्लील बातें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 24, 2018 08:36 IST2018-06-24T08:33:22+5:302018-06-24T08:36:19+5:30

महाराष्ट्र किसानों की स्थिति से हर कोई अवगत है। ऐसे में यहां लोन लेने गए एक किसान दंपत्ति के साथ जो हुआ है उसने सभी को हिलाकर दिया है।

central bank manager seeks sexual favours from farmers wife to grant loan in maharashtra | महाराष्ट्र: लोन के बदले बैंक मैनेजर ने मांगी किसान की पत्नी की इज्जत, करीं अश्लील बातें

महाराष्ट्र: लोन के बदले बैंक मैनेजर ने मांगी किसान की पत्नी की इज्जत, करीं अश्लील बातें

महाराष्ट्र किसानों की स्थिति से हर कोई अवगत है। ऐसे में यहां लोन लेने गए एक किसान दंपत्ति के साथ जो हुआ है उसने सभी को हिलाकर दिया है।महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में किसान दांपत्य बुआई के लिए लगने वाली रकम के लिए सेंट्रल बैंक की दाताला शाखा पहुंचा जहां उसके साथ अश्लील व्यवहार हुआ है। 

खबर के मुताबिक बैंक मैनेजर राजेश हिवसे ने जब किसान से मोबाइल नंबर मांगा तो किसान ने अपनी पत्नी का नंबर दे दिया। जिसके बाद मैनेजर ने उसकी पत्नी को फोन किया और अश्लील बातें की। इतना ही नहीं मैनेजर ने ये तक कहा कि  अगर कर्ज जल्दी चाहिए तो शारीरिक सुख देना पड़ेगा। 

इतना ही नहीं मैनेजर ने बैंक के चपरासी के माध्यम से किसान की पत्नी को संदेश भेजा कि अगर उसकी मांग पूरी की तो अलग से पैकेज भी दिया जाएगा। महिला ने पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर लिया और उसके पति ने उसे लेकर स्थानीय पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई।

 पुलिस ने मैनेजर और चपरासी के खिलाफ मामला दर्ज किया है फिलहाल दोनों फरार बताए जा रहे हैं। जबकि घटना के सामने आने के बाद लोगों का जमकर गुस्सा फूटा है।वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने घटना की कड़ी निंदा की है और फरार बैंक अधिकारी को सस्पेंड करने और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की सरकार से मांग की है.

Web Title: central bank manager seeks sexual favours from farmers wife to grant loan in maharashtra

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे