सीबीआई फिर करेगी जेल में सचिन वाजे से पूछताछ, स्पेशल कोर्ट ने दी इजाजत

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 14, 2022 22:45 IST2022-02-14T22:37:53+5:302022-02-14T22:45:32+5:30

सचिन वाजे ने पिछले साल फरवरी में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर 'एंटिलिया' के बारह विस्फोटकों से लदी एसयूवी को प्लांट किया था।

CBI will again interrogate Sachin Waje in jail, special court has given permission | सीबीआई फिर करेगी जेल में सचिन वाजे से पूछताछ, स्पेशल कोर्ट ने दी इजाजत

सीबीआई फिर करेगी जेल में सचिन वाजे से पूछताछ, स्पेशल कोर्ट ने दी इजाजत

Highlightsसचिन वाजे को एनआईए ने 'एंटिलिया' साजिश का मास्टमाइंड बताया थासचिन वाजे ने जिस एसयूवी को अंबानी के घर पर छोड़ा था, उसके मालिक की भी हत्या हो गई थी मुंबई पुलिस के बर्खास्त पूर्व इंस्पक्टर सचिव वाजे इस समय नवी मुंबई की तलोजा जेल में बंद है

मुंबई:सीबीआई जेल में जाकर फिर से सचिन वाजे से पूछताछ करेगी। इसके लिए स्पेशल कोर्ट ने सीबीआई को इजाजत दी है कि वो नवी मुंबई की तलोजा जेल में बंद मुंबई पुलिस के बर्खास्त अधिकारी सचिन वाजे से 15 और 16 फरवरी को पूछताछ करे।

एनआईए की स्पेशल कोर्ट में सीबीआई ने एक प्रार्थना पत्र दायर करके वाजे से पूछताछ और बयान दर्ज करने के लिए अनुमति मांगी थी। सचिन वाजे को एनआईए ने 'एंटिलिया' साजिश का मास्टमाइंड बताते हुए गिरफ्तार किया था।

सचिन वाजे ने पिछले साल फरवरी में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर 'एंटिलिया' के बारह विस्फोटकों से लदी एसयूवी को प्लांट किया था। यही नहीं सचिन वाजे ने जिस एसयूवी को अंबानी के घर पर छोड़ा था बाद में उसके मालिक मनसुख हिरन की भी कथित तौर पर हत्या करवा दी थी।

इस मामले के साथ ही सीबीआई ने मनी लांड्रिंग के मामले में स्पेशल कोर्ट में एक अन्य आवेदन देकर अनिल देशमुख के पूर्व सहयोगियों संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे से भी पूछताछ करने की अनुमति मांगी है।

इसे भी स्पेशल एमपीएमएलए कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और सीबीआई को 16 और 17 फरवरी को मुंबई में आर्थर रोड जेल में बंद पलांडे और शिंदे से पूछताछ करने की अनुमति दे दी है। मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पलांडे और शिंदे न्यायिक हिरासत में हैं।

सीबीआई ने पिछले साल अप्रैल में अनिल देशमुख के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला सामने आने के बाद कथित तौर पर भ्रष्टाचार और आधिकारिक पद के दुरुपयोग के मामले में केस दर्ज किया था।

देशमुख के खिलाफ मामला तब सामने आया था जब मुंबई के तत्कालीन पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जानकारी दी थी। इसी पत्र पर उठे बवाल के बाद देशमुख ने अप्रैल 2021 में राज्य के गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। 

Web Title: CBI will again interrogate Sachin Waje in jail, special court has given permission

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे