यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली रोहणी के बाबा वीरेंद्र दीक्षित एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सीबीआई ने कहा है कि वो बाबा वीरेंद्र दीक्षित के दिल्ली से बाहर पूरे देश में स्थित ठिकानों की जांच कर रही है। सीबीआई ने बाबा के बैंक डिटेल से लेकर कई तरह के डिजिटल सबूत भी नजर बनाए हुए हैंं। फिलहाल सीबीआई मामले की जांच कर रही है।
बाबा वीरेंद्र देव फिलहाल फरार है। वीरेंद्र दीक्षित के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी बाबा के देशभर में 80 ऐसे आश्रम चल रहे हैं, जहां महिलाओं का शोषण हो रहा है। पिछले साल उसका नाम माउंट आबू में प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कांड के साथ भी जुड़ा था।