मेरा बेटा बेगुनाह..उसे फंसाया गया है...बुल्ली बाई ऐप केस में गिरफ्तार विशाल कुमार झा के पिता ने कुछ ऐसे बताया अपना दर्द; बोले- केस लड़ने के लिए नहीं हैं पैसे

By आजाद खान | Published: January 7, 2022 06:21 PM2022-01-07T18:21:50+5:302022-01-07T22:55:13+5:30

विशाल कुमार झा के पिता का कहना है कि उनका परिवार एक मिडिल क्लास फैमिली है। उनके पास इतने भी पैसे नहीं है कि वे विशाल का केस लड़ सके।

Bulli Bai App Case accused vishal kumar jha father said son is innocent trapped no money to fight case crime news | मेरा बेटा बेगुनाह..उसे फंसाया गया है...बुल्ली बाई ऐप केस में गिरफ्तार विशाल कुमार झा के पिता ने कुछ ऐसे बताया अपना दर्द; बोले- केस लड़ने के लिए नहीं हैं पैसे

मेरा बेटा बेगुनाह..उसे फंसाया गया है...बुल्ली बाई ऐप केस में गिरफ्तार विशाल कुमार झा के पिता ने कुछ ऐसे बताया अपना दर्द; बोले- केस लड़ने के लिए नहीं हैं पैसे

Highlightsबुल्ली बाई ऐप मामले में गिरफ्तार विशाल कुमार झा के पिता ने अपने बेटे को बेगुनाह बताया है।उनका कहना है कि उनके बेटे को फंसाया गया है।वहीं पुलिस का कहना है कि विशाल ऐसे ग्रुप से जुड़ा था जो अपने अपमानजनक बयान, भद्दी टिप्पणियां और तस्वीरों के लिए जाने जाते हैं।

पटना: बुल्ली बाई ऐप मामले में गिरफ्तार आरोपी विशाल कुमार झा के पिता ने उसे निर्दोष बताया है। उसके पिता का कहना है कि मेरा बेटा ऐसा नहीं था, उसे फंसाया गया है। 21 वर्षिय विशाल कुमार झा अपने परिवार से अलग-अलग रहता था और जरुरत पड़ने पर ही अपने घरवालों को संपर्क करता था। उसके पिता सुधीर कुमार झा ने यह भी खुलासा किया कि जब वह बिहार में रहता था तो वह ठीक था, लेकिन उसके बेंगलुरु इजाने के बाद उसमें कई बदलाव देखने को मिलने लगे थे। विशाल का परिवार एक मिडिल क्लास फैमिली है और ऐसे में उसका केस लड़ने के लिए उनके पास पैसे भी नहीं है। उसके पिता ने बताया कि कैसे-कैसे करके वे 2 लाख रुपए का इंतेजाम कर पाएं हैं ताकि वह उसका केस लड़ सके। बता दें कि बुल्ली बाई ऐप मामले में अन्य आरोपियों के साथ विशाल भी गिरफ्तार है और पुलिस इस मामले में अपनी आगे की कार्रवाई कर रही है।

पिता ने लगाया बेटे को फंसाने का आरोप

द क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक, विशाल के पिता सुधीर कुमार झा भारतीय रेलवे में एक टिकट परीक्षक हैं। उसकी एक बहन भी है जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। विशाल के पिता का कहना है कि उनक बेटे ने कुछ नहीं किया। उनके बेटे को फंसाया गया है। सुधीर झा ने बताया कि उसे जब पैसों की जरुरत पड़ती थी तभी वो घर वालों को कॉल करता था। उनका यह भी कहना है कि जब वह छुट्टियों पर घर आता था तो तब भी वह अपने फोन में लगा रहता था। उनका यह भी कहना है कि वह फैमिली को सही से टाइम नहीं देता था। इधर पुलिस वालों का कहना है कि उसके फैमिली से दूर रहने का कारण एक ग्रुप थी जिसके साथ वह जुड़ा था। पुलिस के मुताबिक, यह ग्रुप अपने अपमानजनक बयान, भद्दी टिप्पणियां और तस्वीरों के लिए ऑनलाइन दुनिया में जाने जाते हैं। पुलिस ने इस पर कई मामलों में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। 

कथित मास्टरमाइंड नीरज बिश्नोई को कॉलेज ने किया सस्पेंड

‘बुल्ली बाई ऐप’ मामले के कथित मास्टरमाइंड नीरज बिश्नोई को मध्य प्रदेश स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है। कॉलेज के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) भोपाल परिसर के छात्र बिश्नोई को पुलिस ने गुरुवार को असम के जोरहाट से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा है कि 21 वर्षीय बिश्नोई इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता है और कथित तौर से विवादास्पद ऐप बनाने में शामिल है जिस पर कथित नीलामी के लिए सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट की गई थीं। इस पर बोलते हुए कॉलेज के अधिकारी ने कहा, ‘‘मीडिया के माध्यम से और बाद में सीहोर पुलिस से सूचना मिलने के तुरंत बाद हमने बिश्नोई को कॉलेज से निलंबित कर दिया। आगे क्या ब्योरा सामने आएगा, इसके आधार पर प्रबंधन अगली कार्रवाई करेगा।’’ 

Web Title: Bulli Bai App Case accused vishal kumar jha father said son is innocent trapped no money to fight case crime news

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे