लाइव न्यूज़ :

बुलंदशहर हिंसाः तिरंगे में लिपटा शव देख बिलखते हुए बोलीं इंस्पेक्टर सुबोध की पत्नी, मेरे पति को लौटा दो

By भाषा | Updated: December 4, 2018 19:04 IST

Open in App

बुलंदशहर हिंसा में मारे गए पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिवार का बुरा हाल है. उनकी पत्नी रजनी रो-रोकर बेसुध हो रही हैं. जब भी होश आता है तो वो सिर्फ यही कह रही हैं कि मेरे पति को लौटा दो...मेरे पति को लौटा दो. दोनों बेटे भी सदमे में हैं. परिजन किसी तरह उन्हें संभाल रहे हैं. पत्नी रजनी को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनके पति सुबोध कुमार सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं. वो बिलख रही हैं. सबके आगे हाथ जोड़कर रही हैं और कह रही हैं कि मेरे पति को लौटा दो. उन्हें परिवार की महिलाएं संभाले हुए हैं.

सुबोध कुमार के दो बेटे अभिषेक और श्रेय भी सदमे में हैं. पिता की हत्या ने दोनों को झकझोर दिया है. मंगलवार को इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का पार्थिव शरीर एटा पुलिस लाइन लाया गया. यहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई. इस मौके पर एडीजी अजय आनंद, डीआईजी प्रीतिंदर सिंह, डीएम आई. पी. पांडेय, एसएसपी आशीष तिवारी ने श्रद्धाजंलि दी, पुलिस लाइन में तिरंगे में लिपटा पति का शव देखकर रजनी बिलख पड़ीं. रोते-रोते बेहोश हो गईं. महिलाओं ने उन्हें किसी तरह संभाला. जब होश आया तो डीआईजी प्रीतिंदर सिंह के आगे हाथ जोड़कर बोलीं, मेरे पति को लौटा दो. आपके पास तो बहुत फोर्स है. रजनी की यह हालत देख पुलिस अफसरों की आंखें भी नम हो गईं.

बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव महाव में सोमवार को गोकशी की सूचना पर हिंसा हो गई थी. भीड़ ने पुलिस चौकी को फूंक दिया. कई वाहन आग के हवाले कर दिए. इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना में एक युवक भी मारा गया है.

यूपी के बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक ने मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में बुलंदशहर हिंसा तथा पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या के आरोप में हिंदूवादी संगठनों, खासकर बजरंग दल को क्लीनचिट देते हुए कहा, ''ऐसी आशंका है कि पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध सिह की मौत पुलिस की गोली से ही हुई है.'' उन्होंने दावा किया कि बजरंग दल के लोगों ने पथराव किया था, लेकिन गोली नहीं चलाई थी.

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि यूपी में हिंसा की घटनाओं के लिए भाजपा तथा संघ जिम्मेदार है. भाजपा शासित राज्यों में नफरत का माहौल पैदा किए जाने से जनता में भय है. राज्य और केंद्र सरकार यूपी के लोगों को सुरक्षित जीवन मुहैया कराने में असमर्थ है, इसके लिए कौन जिम्मेदार है? मोदी और योगी यूपी को नष्ट कर रहे हैं.  

आम आदमी पार्टी (आप) नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि योगी के राज में यूपी की कानून-व्यवस्था बदहाल हो चुकी है. कानून का राज, जंगलराज में तब्दील हो चुका है. योगी से प्रदेश नहीं संभल रहा, उनको अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वोट, सत्ता और नफरत की राजनीति के लिए आज फिर भाजपाईयों ने दो हिंदुओं की हत्या करा दी, भाजपाई किसी के सगे नहीं हैं.

टॅग्स :बुलंदशहरउत्तर प्रदेशup police
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

क्राइम अलर्टनाबालिग लड़की और मां को प्रलोभन देकर साहिब से शादी का दबाव, दूल्हा और उसकी मां अरेस्ट

क्राइम अलर्टBareilly poster row: मुख्य आरोपी मौलवी तौकीर रजा और 37 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, 26 सितंबर को ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर भड़की थी

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट51 वर्षीय आदिवासी महिला पदियामी का सिर कटा शव मिला, 2 गांव में सामूहिक झड़प, 4 मकान में लगाई आग, पुलिस बल तैनात

क्राइम अलर्टकटक टी20 मैचः टिकटों की कालाबाजारी, 4 अरेस्ट, 12 टिकट बिदानसी और दरगाह बाजार पुलिस थाना क्षेत्र से 9 टिकट बरामद

क्राइम अलर्टदाहिने जांघ पर धारदार हथियार से हमला कर 22 वर्षीय युवक की हत्या, कई घाव और तीन चोटों की पुष्टि, आखिर किसने ली जान

क्राइम अलर्टकेस के सिलसिले में बयान दर्ज कराने थाने गई थी महिला, परिसर में कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म

क्राइम अलर्टनासिकः 800 फुट गहरी खाई में कार गिरने से 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र ने जताया दुख