Bulandshahr UP: सुसाइड नोट में लिखा- राकेश शर्मा ने जबर्दस्ती की और अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, 22 वर्षीय युवती ने आग लगाकर आत्महत्या की
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 12, 2025 18:16 IST2025-02-12T18:16:13+5:302025-02-12T18:16:58+5:30
Bulandshahr UP: सुसाइड नोट के मुताबिक राकेश ने युवती से दो लाख रुपये से अधिक की वसूली की और धमकी दी थी कि अगर उसने उससे मिलने से इनकार किया तो वह तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक कर देगा।

सांकेतिक फोटो
Bulandshahr UP:उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बीबी नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की 22 वर्षीय युवती ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। युवती की तीन मार्च को शादी होने वाली थी। सिकंदराबाद की पुलिस क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह ने कहा, "पीड़िता के सुसाइड नोट से पता चला है कि राकेश शर्मा नामक एक व्यक्ति द्वारा कथित उत्पीड़न के कारण वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुई।" पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सुसाइड नोट में युवती ने कहा है कि वह राकेश शर्मा नाम के व्यक्ति के दबाव में आकर आत्महत्या कर रही है, राकेश ने उसके साथ जबर्दस्ती की और उसकी अश्लील फोटो तथा वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस ने बताया कि युवती ने राकेश के माता-पिता पर भी आरोप लगाए हैं।
सुसाइड नोट के मुताबिक राकेश ने युवती से दो लाख रुपये से अधिक की वसूली की और धमकी दी थी कि अगर उसने उससे मिलने से इनकार किया तो वह तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक कर देगा। तीन मार्च को होने वाली शादी रद्द होने से युवती काफी परेशान हो गई थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह ने पुष्टि की कि लड़की ने मंगलवार को खुद को आग लगाने के बाद बुधवार को दम तोड़ दिया।
सीओ ने बताया, "जांच में पीड़िता और पड़ोसी राकेश शर्मा के बीच प्रेम संबंध का पता चला है। बरामद सुसाइड नोट में राकेश और उसके माता-पिता द्वारा उत्पीड़न का विवरण दिया गया है, जिसके कारण आखिरकार उसकी शादी रद्द हो गई।"
पीड़िता के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। सिंह ने बताया कि पुलिस ने राकेश शर्मा की मां को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।