Bulandshahr Murder Crime News: मोबाइल को लेकर मोहित और प्रभात में झगड़ा, पिता मनोज ने की बीच-बचाव, डंडे से पीटकर मारा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 15, 2024 12:01 IST2024-07-15T12:01:08+5:302024-07-15T12:01:43+5:30
Bulandshahr Murder Crime News: मोहित ने उससे इस बारे में बात की तो प्रभात ने फोन वापस देने से इनकार कर दिया और दोनों के बीच झगड़ा हो गया।

सांकेतिक फोटो
Bulandshahr Murder Crime News: मोबाइल फोन को लेकर हुए झगड़े के बाद कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अनूपशहर के क्षेत्राधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि 10 जुलाई को मोहित नामक युवक का मोबाइल फोन खुशहालगढ़ गांव में कहीं खो गया था। कुछ लोगों ने उसे बताया कि उसका मोबाइल फोन प्रभात के पास है। सिंह ने बताया कि इसलिए जब मोहित ने उससे इस बारे में बात की तो प्रभात ने फोन वापस देने से इनकार कर दिया और दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जब मोहित पुलिस के पास पहुंचा तो प्रभात की मां नीरज देवी ने उसे फोन किया और कहा कि वह उनका फोन घर से ले जाए। उन्होंने बताया कि जब मोहित उनके घर पहुंचा तो प्रभात और उसके पिता मनोज से झगड़ा हो गया। मनोज कथित तौर पर शराब के नशे में थे। थाने में मौजूद अधिकारियों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया।
इसके बाद 13 जुलाई को नीरज देवी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित हुईं और एक प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि नीरज देवी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मोहित ने डंडे से उसके पति पर कई बार हमला किया। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में उपचार के दौरान 14 जुलाई को मनोज की मौत हो गई।
मनोज के परिवार का आरोप है कि उस दिन हुई मारपीट के कारण उनकी मौत हुई। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मनोज की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। उसने बताया कि सीओ ने पाया कि चौकी प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी नहीं दी, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया और जांच की जा रही है।
बुलंदशहर में एक महिला पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर जान दी
बुलंदशहर में एक महिला पुलिसकर्मी ने रविवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि जिस मकान में यह महिला कांस्टेबल रह रही थी, उसी मकान के ऊपरी तल के कुछ किरायेदार जब उसे किसी कार्यक्रम का निमंत्रण देने आये तब उन्होंने उसे फांसी पर लटका पाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के अनुसार उसकी पहचान महिला थाने की कांस्टेबल शशि के रूप में हुई है । कमरे से मिले सुसाइड नोट के अनुसार शशि किसी बात से परेशान थीं, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया।