Breaking: विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की लखनऊ में गोली मारकर हत्या
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 2, 2020 11:33 IST2020-02-02T09:24:54+5:302020-02-02T11:33:14+5:30
इससे पहले बीते साल हिंदूवादी नेता और हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। दरअसल, घर आकर बदमाशों ने उनपर चाकू से हमला किया था। इसके बाद इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई थीं।

हजरतगंज में हिंदू संगठन से जुड़े नेता की गोला मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि रंजीत बच्चन मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। तभी हजरतगंज इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी।
हिंदुस्तान की रिपोर्ट मुताबिक, गोली लगने के बाद रंजीत बच्चन की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ सूबे में कानून व्यवस्था को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश में एक के बाद एक दिलदहलाने वाली घटना हो रही है। राजधानी लखनऊ के हालात तो कुछ और ही हकीकत बयां कर रहे हैं। प्रदेश में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि राजधानी के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज में एक और हिंदूवादी नेता की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई।
Lucknow: One man shot dead by unknown bike-borne assailants near CDRI in Hazratganj. More details awaited.
— ANI UP (@ANINewsUP) February 2, 2020
बता दें कि इससे पहले बीते साल हिंदूवादी नेता और हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। दरअसल, घर आकर बदमाशों ने उनपर चाकू से हमला किया था। इसके बाद इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई थीं। खुर्शीद बाग स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय में चाय पीने आए बदमाश मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लाए थे।
उस समय बी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आसानी से भाग गए थे। हालांकि, बाद में पुलिस ने आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया था।