BPSC PT Paper Leak: प्रश्न पत्र लीक होने के बाद कार्रवाई तेज, आर्थिक अपराध टीम ने की पूछताछ, वीर कुंवर सिंह कालेज के प्राचार्य योगेन्द्र सिंह समेत चार कर्मचारियों को बुलाया

By एस पी सिन्हा | Published: May 9, 2022 06:26 PM2022-05-09T18:26:27+5:302022-05-09T18:27:16+5:30

BPSC PT Paper Leak: परीक्षा रद्द होने के बाद आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने वायरल प्रश्न-पत्र के मामले की जांच साइबर सेल से कराए जाने की सिफारिश बिहार के डीजीपी से की थी.

BPSC PT Paper Leak Veer Kunwar Singh College principal Yogendra Singh four employees inquired Action patna ara police | BPSC PT Paper Leak: प्रश्न पत्र लीक होने के बाद कार्रवाई तेज, आर्थिक अपराध टीम ने की पूछताछ, वीर कुंवर सिंह कालेज के प्राचार्य योगेन्द्र सिंह समेत चार कर्मचारियों को बुलाया

आरा के जिस वीर कुंवर सिंह कॉलेज के सेंटर पर गड़बड़ी की बात सामने आई है, वहां के प्राचार्य, मजिस्ट्रेट समेत अन्य से पूछताछ की जा रही है.

Highlightsप्रश्न पत्र लीक मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा की साइबर सेल कर रही है.चार कर्मचारियों को पूछताछ के लिए पटना मुख्यालय बुलाया है.  ईओयू के एसपी के नेतृत्व में सभी से पूछताछ की जा रही है.

BPSC PT Paper Leak: बिहार में लोकसेवा आयोग(बीपीएससी) की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद अब कार्रवाई तेज हो गई है. आज पटना में आर्थिक अपराध ईकाई की टीम ने ताबड़तोड़ पूछताछ की. प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा की साइबर सेल कर रही है.

इस मामले में कार्रवाई भी शुरू हो गई है. आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले में आरा के वीर कुंवर सिंह कालेज के प्राचार्य योगेन्द्र सिंह समेत चार कर्मचारियों को पूछताछ के लिए पटना मुख्यालय बुलाया है. सूत्रों के अनुसार ईओयू के एसपी के नेतृत्व में सभी से पूछताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि आरा के जिस वीर कुंवर सिंह कॉलेज के सेंटर पर गड़बड़ी की बात सामने आई है, वहां के प्राचार्य, मजिस्ट्रेट समेत अन्य से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि रविवार को प्रदेशभर में आयोजित 67वीं बीपीएससी प्री परीक्षा को रद्द कर दिया गया. सुबह परीक्षा शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही प्रश्न-पत्र वायरल होने लगा था.

सोशल मीडिया पर जब प्रश्न-पत्र वायरल होने लगे तो परीक्षा के बाद इसका मिलान किया गया. जांच में यह बात सामने आई कि वायरल प्रश्न-पत्र वही थे जो परीक्षा में पूछे गये. जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया. परीक्षा रद्द होने के बाद आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने वायरल प्रश्न-पत्र के मामले की जांच साइबर सेल से कराए जाने की सिफारिश बिहार के डीजीपी से की थी.

इससे पहले आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज के सेंटर पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद हंगामा हुआ था. अब इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर ये प्रश्न-पत्र लीक कैसे हुआ? वहीं, इस पूरे मामले पर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जांच में तेजी लाने का निर्देश पुलिस को दिया है.

Web Title: BPSC PT Paper Leak Veer Kunwar Singh College principal Yogendra Singh four employees inquired Action patna ara police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे