FB पर DU छात्रा को हुआ था प्यार, पैसे और मोबाइल गिफ्ट करने के बाद लड़के ने उठाया खौफनाक कदम
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 3, 2018 10:36 IST2018-01-03T10:04:38+5:302018-01-03T10:36:37+5:30
दो साल पहले फेसबुक के जरिए सपना और आरोपी साहिल की दोस्ती हुई थी। फेसबुक पर चैट करने के बाद दोनों एक दूसरे से मिलने लगे थे।

crime
करोलबाग की रहने वाली दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की छात्रा संदिग्ध हालात में छत से नीचे गिरी मिली। इसका आरोप उसके फेसबुक ब्वॉयफ्रेंड पर है। ब्वॉयफ्रेंड ने असल में छात्रा से शादी के लिए पूछा था, इनकार करने पर उसने छात्रा को छत से नीचे फेंक दिया। इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गई है। पीड़िता अभी अस्पताल में एडमिट है, जहां उसकी हालत काफी गंभीर है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार पीड़िता की मां ने 31 दिसंबर 2017 की को शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोप था कि उनकी बेटी सपना को 30 दिसंबर को फेसबुक फ्रेंड साहिल ने फोन किया था। फोन पर वह सपना को इस बात के लिए मना रहा था कि वह उससे शादी कर लें, उसके घरवाले उसकी शादी कहीं और तय कर रहे हैं। शादी से सपना ने इनकार कर दिया।
शादी के इनकार करते ही ब्वॉयफ्रेंड ने गिफ्ट किए हुए मोबाइल के पैसे भी वापस मांगे और 31 दिसंबर को उसने सपना को अपने घर बुलाया था और वहां शादी का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर आरोपी अपने तोहफे वापस मांगते हुए उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। सपना ने अपनी मां को कॉल कर बताया कि आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है और 70 हजार रुपये की मांग कर रहा है। मां जल्दबाजी में जब पैसे लेकर पहुंची तो पता चला कि सपना को छत से नीचे फेंक दिया गया है। जिसके बाद मां ने पुलिस को 100 नंबर पर कॉल कर बुलाया।
सपना डीयू एसओएल बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। आरोपी का अपना बिजनेस है। करीब दो साल पूर्व फेसबुक के जरिये सपना और आरोपी साहिल की दोस्ती हुई थी। फेसबुक पर चेट करने के बाद दोनों एक दूसरे से मिलने लगे थे।
पुलिस ने छानबीन के बाद हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज कर आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल सपना बयान देने की हालत में नही है। पुलिस उसका बयान लेने का प्रयास कर रही है