लाइव न्यूज़ :

कोलकाता में हुए बम विस्फोट में सात साल के बच्चे की मौत, टीएमसी ने बीजेपी पर लगाया आरोप

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: October 2, 2018 20:01 IST

बैरकपुर कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त आनंद रॉय ने बताया, दमदम थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले काजीपारा इलाके में एक भवन के भूतल पर फल की दुकान में सुबह करीब नौ बजे विस्फोट हुआ।

Open in App

कोलकाता, दो अक्टूबर: कोलकाता के उत्तरी उपनगर स्थित नगर बाजार इलाके में एक बहुमंजिला इमारत के सामने मंगलवार को हुए विस्फोट में सात साल के एक बच्चे की मौत हो गई और उसकी मां सहित नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्रदेश में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने विस्फोट के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताते हुए आरोप लगाया कि इस विस्फोट के जरिए भगवा पार्टी दक्षिणी दमदम नगर निकाय के अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस के नेता पंचू रॉय की हत्या करना चाहती थी। जबकि भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

बैरकपुर कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त आनंद रॉय ने बताया, दमदम थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले काजीपारा इलाके में एक भवन के भूतल पर फल की दुकान में सुबह करीब नौ बजे विस्फोट हुआ। शुरूआती जांच के मुताबिक इसमें अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था।

उन्होंने बताया, विस्फोट में गंभीर रूप से घायल एक बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई। कुल नौ लोग घायल हुए हैं।

कोलकाता बम विस्फोट की फोरेंसिक टीम कर रही है जाँच

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'यह एक सॉकेट बम विस्फोट था। फॉरेंसिक टीम और सीआईडी का बम रोधी दस्ता घटनास्थल का मुआयना कर रहा है। हमने आगे की जांच शुरू कर दी है।' सॉकेट बम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) है।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रारंभ में हमें लगा था कि यह एक गैस सिलिंडर विस्फोट है। लेकिन ऐसा नहीं था। हमें कुछ लोहे की छोटी-छोटी कीलें मिली है लेकिन गनपाउडर की कोई गंध नहीं है।' 

वहीं, रॉय ने दावा किया कि इस हमले के पीछे उसी पार्टी का हाथ है जो पूरे बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों पर हमले कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि विस्फोट में उन्हें निशाना बनाया गया था।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘यह सुनियोजित तरीके से किया गया विस्फोट है। उन्होंने मुझे और अन्य तृणमूल कार्यकर्ताओं को मारने की साजिश रची क्योंकि इससे लोगों में घबराहट पैदा होगी और वह इस क्षेत्र में पैठ बनाएंगे।' 

यह पूछने पर कि क्या यह विस्फोट तृणमूल कांग्रेस में आपसी झगड़े का नतीजा है, रॉय ने कहा कि दक्षिण बंगाल में ऐसी स्थिति नहीं है।

टीएमसी ने बीजेपी पर लगाया आरोप

तृणमूल कांग्रेस के उत्तरी 24 परगना जिले के अध्यक्ष और राज्यमंत्री ज्योतिप्रियो मलिक ने मौका मुआयना करने के बाद विस्फोट के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि इसका लक्ष्य पंचू रॉय और पार्टी के अन्य सदस्यों को नुकसान पहुंचाना था।

मलिक ने कहा, ‘‘यह विस्फोट पंचू रॉय की हत्या करने के गंभीर षड्यंत्र का उदाहरण है। यह सुनियोजित था। यह पंचू रॉय की हत्या करने का षड्यंत्र था। वे (भाजपा) राज्य में लोगों के बीच बिना मतलब परेशानियां खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा विभाजनकारी राजनीति कर रही है। वे लोग इस्लामपुर में हुई घटना के खिलाफ बोल रहे हैं लेकिन रॉय की हत्या का प्रयास कर रहे हैं।’’ 

वहीं पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मलिक के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि राज्य में होने वाली किसी भी घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराना तृणमूल कांग्रेस का चलन बन गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय ‘बम रखने के गोदाम’ बन गये हैं और यही कारण है कि प्रत्येक विस्फोट में सत्तारूढ़ दल का नाम सामने आता है।

घटना के मद्देनजर घोष ने शहर और राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया।

टॅग्स :कोलकाताऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

क्राइम अलर्टKolkata CA Murder: डेटिंग ऐप पर दोस्ती, होटल के कमरे में सीए की हत्या, पुलिस ने डेटिंग ऐप्स इस्तेमाल करने वालों के लिए जारी की एडवाइजरी

क्राइम अलर्ट60 वर्षीय प्रेमिका जोशीना ने 45 साल के प्रेमी इमरान से कहा- मुझसे शादी करो और अपने घर ले चलो?, बीवी-बच्चों के रहते दूसरी शादी नहीं करना चाहता था, आगरा में गला घोट ली जान

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट