गरीबों के लिए बनी योजना के अंतर्गत 2 फ्लैट BJP विधायक ने किया हासिल, मामला सामने आते ही MLA पर केस दर्ज

By अनुराग आनंद | Published: January 11, 2021 07:56 AM2021-01-11T07:56:50+5:302021-01-11T08:00:17+5:30

भाजपा विधायक बंटी मितेश भानगड़िया के खिलाफ नागपुर में इमामबाड़ा और सक्करदारा पुलिस थाने में प्राथमिकियां दर्ज हुई हैं। इसके बाद इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।

BJP MLA achieved flat under scheme for poor, case filed on MLA as soon as the matter comes | गरीबों के लिए बनी योजना के अंतर्गत 2 फ्लैट BJP विधायक ने किया हासिल, मामला सामने आते ही MLA पर केस दर्ज

बंटी मितेश भानगड़िया (File photo)

Highlightsपुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा, “इमामबाड़ा और आयुर्वेदिक लेआउट इलाकों में 2007 और 2009 के बीच दो फ्लैट गलत तरह हासिल करने को लेकर केस दर्ज हुए हैं।बंटी भानगड़िया ने एनआईटी को झूठे हलफनामे दिये थे। इस योजना का उद्देश्य बेघरों को आश्रय उपलब्ध कराना था।

नागपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के एक भाजपा विधायक पर नागपुर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (एनआईटी) के तहत बेघर लोगों के लिए बने दो फ्लैटों को हासिल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। एक स्थानीय अदालत के आदेश पर मामला दर्ज हुआ है।

एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि चिमुर विधायक कृति कुमार ऊर्फ बंटी मितेश भानगड़िया के खिलाफ नागपुर में इमामबाड़ा और सक्करदारा पुलिस थाने में प्राथमिकियां दर्ज हुई हैं। न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से जारी आदेश के बाद मामले दर्ज किये गये।

नागपुर के रहनेवाले एक व्यक्ति तरुण परमार ने शिकायत दर्ज कराई थी-

विधायक के खिलाफ नागपुर के रहनेवाले एक व्यक्ति तरुण परमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा, “इमामबाड़ा और आयुर्वेदिक लेआउट इलाकों में 2007 और 2009 के बीच दो फ्लैट हासिल करने के लिये भानगड़िया ने एनआईटी को झूठे हलफनामे दिये थे। इस योजना का उद्देश्य बेघरों को आश्रय उपलब्ध कराना था।”

चिमूर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक है आरोपी-

हलफनामे में भानगड़िया ने यह झूठा दावा किया था कि उनका कोई घर, फ्लैट या भूखंड नहीं है। बता दें कि चिमूर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महाराष्ट्र राज्य के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यह विधानसभा चंद्रपुर जिले और गडचिरोली-चिमूर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। 2014 और फिर 2019 में विधानसभा चुनाव जीतने वाले भाजपा के कीर्ति कुमार मितेश बंटी भंगड़िया यहां के विधायक हैं। यहां से 9 बार कांग्रेस और 2 बार भाजपा, 1 बार शिवसेना व 1 बार निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव में जीत हासिल की है। 

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: BJP MLA achieved flat under scheme for poor, case filed on MLA as soon as the matter comes

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे