कोचीन कार्निवल पुतले को लेकर विवाद, भाजपा ने ‘पापंजी’ का चेहरा मोदी से मिलता जुलता होने का लगाया आरोप, मामला दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2022 20:07 IST2022-12-29T19:32:48+5:302022-12-30T20:07:51+5:30

मातृभूमि डॉट कॉम से बात करते हुए भाजपा के एर्नाकुलम जिला अध्यक्ष केएस शैजू ने कहा कि पप्पनजी का चेहरा और पहनावा मोदी से मिलता-जुलता है और यह देश के प्रधानमंत्री का अपमान करने का प्रयास है।

BJP claims Cochin Carnival's Pappanji resembles Narendra Modi, files police complaint | कोचीन कार्निवल पुतले को लेकर विवाद, भाजपा ने ‘पापंजी’ का चेहरा मोदी से मिलता जुलता होने का लगाया आरोप, मामला दर्ज

31 दिसंबर की आधी रात को जलाया जाएगा।

Highlightsविरोध के बाद आयोजकों ने 'पप्पनजी' का रूप बदल दिया है। 31 दिसंबर की आधी रात को जलाया जाएगा।

कोच्चि: कोचीन कार्निवल पुतले को लेकर विवाद शुरू हो गया है। भाजपा ने यह दावा करते हुए विरोध जताया है कि कोचीन कार्निवल के लिए बनाए गए 'पप्पनजी' पुतले का चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलता जुलता है। भाजपा ने विरोध करते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

मातृभूमि डॉट कॉम से बात करते हुए भाजपा के एर्नाकुलम जिला अध्यक्ष केएस शैजू ने कहा कि पप्पनजी का चेहरा और पहनावा मोदी से मिलता-जुलता है और यह देश के प्रधानमंत्री का अपमान करने का प्रयास है। कार्निवाल का रिवाज है कि नए साल का स्वागत करने पर आधी रात को 'पप्पनजी' को जलाया जाता है।

भाजपा नेता ने कहा कि विरोध के बाद आयोजकों ने 'पप्पनजी' का रूप बदल दिया है। मामले को लेकर भाजपा जिला नेतृत्व ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पप्पनजी सूट और दाढ़ी वाले एक बूढ़े आदमी का मॉडल है, जिसे 31 दिसंबर की आधी रात को जलाया जाएगा।

प्रत्येक वर्ष नये साल के मौके पर बंदरगाह शहर कोच्चि में आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव ‘कोचीन कार्निवल’ के आयोजक बुधवार को उस 'पापंजी' के चेहरे को फिर से बनाने पर सहमत हो गए जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे से मिलता-जुलता है।

'पप्पनजी' एक बूढ़े व्यक्ति का विशाल पुतला होता है। फोर्ट कोच्चि के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उस मैदान पर विरोध प्रदर्शन किया जहां 'पापंजी' का ढांचा बनाया जा रहा था। सोशल मीडिया पर 'पप्पनजी' की तस्वीर यह कहते हुए साझा की गई कि यह प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे से मिलती-जुलती है।

नए साल का स्वागत करने के लिए प्रसिद्ध फोर्ट कोच्चि समुद्र तट पर 'पप्पनजी' का दहन 31 दिसंबर की मध्यरात्रि में एक प्रमुख कार्यक्रम होता है, जो गुजरते साल के भार को समाप्त करने और नये साल की शुरुआत का प्रतीक होता है। कोचीन कार्निवल कमेटी के एक पदाधिकारी ने कहा, "सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया है।’’ उन्होंने कहा कि कोचीन कार्निवल कमेटी में सभी दलों और धर्मों के लोग शामिल होते हैं।

उन्होंने कहा, "भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध की आवाज उठाने के बाद हमने पुतले के चेहरे पर से छवि को हटा दिया है। अब, हम सभी कार्निवल मनाने के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं।’’ भाजपा के एक कार्यकर्ता ने कहा कि कार्निवाल कमेटी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए उनसे माफी मांगी है। भाजपा एर्नाकुलम के जिला अध्यक्ष एडवोकेट के एस शैजू ने आरोप लगाया कि यह कार्निवल समिति में "कुछ निहित स्वार्थों की करतूत" थी जो लोकप्रिय कार्यक्रम में गड़बड़ी उत्पन्न करना चाहते थे।

Web Title: BJP claims Cochin Carnival's Pappanji resembles Narendra Modi, files police complaint

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे