बिजनौरः मंदिर के पुजारी की डंडों से पीट-पीटकर हत्या, चीख-पुकार सुनकर पत्नी बाहर आई, बदमाश भागे, जानें मामला

By भाषा | Published: August 6, 2022 07:00 PM2022-08-06T19:00:11+5:302022-08-06T19:01:38+5:30

उत्तर प्रदेशः शनिवार तड़के करीब साढ़े चार बजे पुलिस को अज्ञात बदमाशों द्वारा उन्हें डंडों से बुरी तरह पीटकर घायल करने की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस बेगराम को अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Bijnor priest temple beaten death sticks wife came out hearing screams miscreants ran away up police | बिजनौरः मंदिर के पुजारी की डंडों से पीट-पीटकर हत्या, चीख-पुकार सुनकर पत्नी बाहर आई, बदमाश भागे, जानें मामला

घटना की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।

Highlightsबेगराम 20 वर्षों से अपनी पत्नी जावित्री के साथ मनोकामना मंदिर में रहकर पूजा-पाठ करते थे।मारपीट के दौरान बेगराम की चीख-पुकार सुनकर उनकी पत्नी बाहर आई।

बिजनौरः उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र के मनोकामना मंदिर के पुजारी बेगराम (70) की शनिवार तड़के कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेगराम 20 वर्षों से अपनी पत्नी जावित्री के साथ मनोकामना मंदिर में रहकर पूजा-पाठ करते थे।

शनिवार तड़के करीब साढ़े चार बजे पुलिस को अज्ञात बदमाशों द्वारा उन्हें डंडों से बुरी तरह पीटकर घायल करने की सूचना मिली। सिंह के मुताबिक, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस बेगराम को अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान बेगराम की चीख-पुकार सुनकर उनकी पत्नी बाहर आई, जिसके बाद बदमाश भाग गए। सिंह के अनुसार, घटना की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।

उत्तर प्रदेश के मऊ में पत्नी की फावड़े से हत्या

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर गांव में एक व्यक्ति ने शनिवार को पत्नी की फावड़े से हत्या कर दी और इसके बाद थाने पहुंचकर अपराध स्वीकारते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने हत्या में प्रयुक्त फावड़े को भी पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, पति देवंद्र यादव और पत्नी कृपादेवी (38) के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। वह पिछले सात साल से अपने पति और दो बच्चों के साथ ताजोपुर गांव स्थित अपने मकान में रहती थी।

उन्होंने बताया कि पेशे से किसान देवेंद्र की, कृपा दूसरी पत्नी थी। पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह की देवेंद्र की किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया और दोनों में मारपीट शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान गुस्से में देवेंद्र ने पत्नी कृपादेवी पर फावड़े से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही कृपा देवी की मौत हो गई।

Web Title: Bijnor priest temple beaten death sticks wife came out hearing screams miscreants ran away up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे