बिहार: विद्यालय से लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

By एस पी सिन्हा | Updated: May 20, 2019 17:11 IST2019-05-20T17:11:20+5:302019-05-20T17:11:42+5:30

एसपी ने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला थानाध्यक्ष मंजू सिंह और दरौली थाना की मदद से छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Bihar:gang raped with minor girl in siwan bihar, three arrested | बिहार: विद्यालय से लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

बिहार: विद्यालय से लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

बिहार में एक और गैंगरेप मामला सामने आया है. यह घटना सूबे के सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां नाबालिग छात्रा के साथ चार की संख्या में रहे मनचलों ने गैंगरेप किया. पीड़िता द्वारा इस मामले में स्थानीय थाने मे आवेदन देकर चार को नामजद आरोपित किया गया है.

प्रात जानकारी के अनुसार दरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग छात्रा अपने गांव से मुख्यालय स्थित जैन उच्च विद्यालय में नामांकन कराने आई थी. नामांकन कराने के बाद वो अपने गांव लौट रही थी इसी क्रम में चार युवक उसे जबर्दस्ती उठाकर पास के ईंट-भठ्ठा में ले गए और बारी-बारी से बलात्कार करने के बाद फरार हो गए.
 
छात्रा को रोने की आवाज सुनकर राहगीर पहुंचें तो उसके परिजनों को सूचना दी गई. इस मामले में सीवान पुलिस ने तत्काल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि गैंगरेप की पीड़िता छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. 

वहीं, एसपी ने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला थानाध्यक्ष मंजू सिंह एवं दरौली थाना की मदद से छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. एसपी ने कहा कि जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. जबकि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Web Title: Bihar:gang raped with minor girl in siwan bihar, three arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे