बिहारः जहानाबाद में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर बवाल, गुस्से में लोगों ने थाने पर किया पथराव, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

By एस पी सिन्हा | Published: August 5, 2021 06:02 PM2021-08-05T18:02:52+5:302021-08-05T18:07:01+5:30

बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी थाना परिसर में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा। युवक को बाइक चोरी के आरोप में पुलिस कस्टडी में रखा गया था।

Bihar: youth died in police custody in Jehanabad, people pelted stones on police | बिहारः जहानाबाद में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर बवाल, गुस्से में लोगों ने थाने पर किया पथराव, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

फाइल फोटो

Highlightsबिहार के जहानाबाद जिले के घोसी थाना परिसर में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा। बाइक चोरी के आरोप में युवक को पुलिस कस्टडी में रखा गया था, जहां युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आक्रोशित लोगों द्वारा किए पथराव में कई पुलिस वाले घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग की। 

पटनाःबिहार के जहानाबाद जिले के घोसी थाना परिसर में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा। युवक को बाइक चोरी के आरोप में पुलिस कस्टडी में रखा गया था। तभी युवक ने किसी तार के सहारे थाने में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने शव को जबरिया अपने कब्जे में लेने की कोशिश की तो पुलिस ने बल प्रयोग किया। पथराव में कई पुलिस वाले घायल हो गए। भारी भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और किसी तरह स्थिति को संभाला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस बाइक चोरी के मामले में लखावर गांव से 25 वर्षीय युवक गेसी कुमार को पूछताछ के लिए थाने लाई थी, लेकिन रात भर में ही पुलिस कस्टडी में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया। चौकीदार ने मामले की सूचना थानाध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष समेत मौके पर पहुंचे पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार समेत कई लोगों ने आनन-फानन में युवक को बाहर निकाला, तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक के परिवार के साथ बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए। उनका आरोप था कि पुलिस की पिटाई के कारण युवक की मौत हुई है। अब खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद थाना परिसर में लोगों की भीड़ लग गई। घोसी थाने के अंदर ही हंगामा शुरू हो गया। इसी दौरान कुछ लोग युवक के शव को बाहर ले जाने लगे तो पुलिस वालों ने रोकने की कोशिश की। इस पर नोकझोंक शुरू हो गई और कुछ लोगों ने थाना परिसर के बाहर से पथराव शुरू कर दिया। इससे एसडीपीओ व अन्य पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। एक पुलिस वाहन का शीशा टूट गया। 

इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन मामला और गंभीर होता देख पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। पुलिस के कडे़ तेवर देखकर हंगामा करने वाले लोग भाग निकले। इस बीच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। यहां बता दें कि जिले में दस दिन पहले ही जेल के अंदर एक बंदी की मौत होने के बाद खूब बवाल हुआ था। इस हंगामे में लोगों की पिटाई से घायल एक महिला हवलदार की मौत हो गई थी। उसी तरह पुनपुन थाने से एक चोर भागने के दौरान पुनपुन नदी में कूद गया था, जिसमें भी पुलिस पर हत्या के आरोप लगे थे। अब एक बार फिर से वैसी ही घटना सामने आने के बाद जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

Web Title: Bihar: youth died in police custody in Jehanabad, people pelted stones on police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार