लाइव न्यूज़ :

बिहार: महिला ट्रेनी कांस्टेबल ने इंस्पेक्टर पर लगाया बंद कमरे में छेड़खानी का आरोप

By एस पी सिन्हा | Updated: October 31, 2018 19:13 IST

पीड़िता ने एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज भी कराया है। यहां बता दें कि पटना में महिला कांस्टेबल की ट्रेनिंग चल रही है। इन्हें रन फॉर यूनिटी प्रोग्राम के लिए बुलाया गया था। इस दौरान सूबेदार शंभूशरण राठौर ने महिला कांस्टेबल को ऑफिस में बुलाया और कमरा बंद कर छेडखानी करने लगा।

Open in App

बिहार पुलिस पर एक फिर दाग लगा है। इस बार अपनी ही महिला ट्रेनी कांस्टेबल से छेडखानी का दाग बिहार पुलिस पर लगा है। पटना के बिहार सैन्य पुलिस, बीएमपी में तैनात पुलिस अधिकारी पर उसी विभाग में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। 

आरोप पुलिस इंस्पेक्टर पर लगा है। आरोपों के मुताबिक इंस्पेक्टर ने महिला कांस्टेबल से छेड़खानी की है। हालांकि डीजीपी के आदेश के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।

वहीं इस मौके पर सुबेदार शंभू शरण राठौर के खिलाफ मोर्चे पर बैठे ट्रेनी महिला सिपाहियों को एआईजी ने कहा कि तुन लोग अनुशासन में रहना चाहिए। एआईजी अरविंद ठाकुर ने उन्हें शांत किया और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। जो एक अपराधी के साथ कार्रवाई की जाती है वह आरोपी सूबेदार के साथ होगी। तुम लोग हल्ला मत करो। जबकि महिला ट्रेनी कांस्टेबल ने रोते हुए बताया कि उसी विभाग के पुलिस इंस्पेक्टर ने कमरे में बंद कर उसके साथ अश्लील हरकत की। 

वह कमरे का दरवाजा खोलकर भागी और अपनी अस्मत बचा सकी। ट्रेनी महिला ने इस मामले को लेकर कमांडेंट से इसकी शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद बीएमपी 5 का कमांडेंट रंजीत मिश्रा ने दोषी सूबेदार पर कार्रवाई करने के लिए डीजी को पत्र लिखा। 

बीएमपी में महिला कांस्टेबल से छेडखानी मामले में डीजीपी ने संज्ञान लिया और इंस्पेक्टर शम्भू शरण राठौड को गिरफ्तार करने का आदेश दिया और साथ ही डीजीपी ने कहा कि जरुरत पडी तो विभागीय कार्रवाई भी होगी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर राठौड को निलंबित कर दिया गया। 

जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर ने बजाप्ता कमरा बंद कर महिला ट्रेनी के साथ फरमाइश कर दी। इतना सुनते ही महिला ट्रेनी आग बबूला होकर शोर मचाने लगी। महिला पुलिसकर्मी का शोर सुनकर बडी संख्या में दूसरे पुलिसकर्मी भी वहां जमा हो गये। 

पहले तो मामले को सलटाने का प्रयास किया गया, लेकिन मामला छेडखानी का सुनकर दूसरी महिला पुलिसकर्मियों ने सुबेदार विक्रम शरण राठौड के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए हंगामा करने लगी। छेडखानी के विरोध में महिला पुलिसकर्मी सडक पर उतर कर सडक को जाम कर दिया।

 इससे यातायात बाधित हो गया है। ट्रेनी महिला कांस्टेबलों की मांग रही कि आरोपित इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर अविलंब कार्रवाई की जाये। हंगामे की सूचना पुलिस मुख्यालय तक भी पहुंच गई। इसके बाद डीजीपी ने मामले को गंभीरता से लिया। 

वहीं, पीडिता ने कहा कि किसी भी लडकी के मां-बाप अब किस पर भरोसा करके उन्हें पुलिस जैसे महकमे में भी भेजेंगे। उसने कहा कि अगर इसी तरह रहा तो भविष्य में किसी भी लडकी को नौकरी के लिए घर से बाहर निकलने नहीं दिया जाएगा। 

पीड़िता ने एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज भी कराया है। यहां बता दें कि पटना में महिला कांस्टेबल की ट्रेनिंग चल रही है। इन्हें रन फॉर यूनिटी प्रोग्राम के लिए बुलाया गया था। इस दौरान सूबेदार शंभूशरण राठौर ने महिला कांस्टेबल को ऑफिस में बुलाया और कमरा बंद कर छेडखानी करने लगा।

टॅग्स :बिहार समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टBihar: JDU नेता के भाई, भाभी समेत भतीजी की मौत, आवास में मिला शव, पूर्णिया में मची सनसनी

क्राइम अलर्टPatna: देवर की चाह में भाभी बनी कातिल, देवरानी के मायके जाते ही देवर को उतारा मौत के घाट

क्राइम अलर्टBihar: आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रिपल मर्डर, युवक ने पिता-पुत्री को मारी गोली; फिर खुद को किया शूट

बिहारBihar Assembly Session: विधानसभा में विपक्षी नेताओं का हंगामा, अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए विधायक

क्राइम अलर्टबिहार में 'खाकी' ही नहीं सुरक्षित, अपराधियों का निशाना बन रही पुलिस; 3 दिन में दूसरा हमला

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट51 वर्षीय आदिवासी महिला पदियामी का सिर कटा शव मिला, 2 गांव में सामूहिक झड़प, 4 मकान में लगाई आग, पुलिस बल तैनात

क्राइम अलर्टनाबालिग लड़की और मां को प्रलोभन देकर साहिब से शादी का दबाव, दूल्हा और उसकी मां अरेस्ट

क्राइम अलर्टकटक टी20 मैचः टिकटों की कालाबाजारी, 4 अरेस्ट, 12 टिकट बिदानसी और दरगाह बाजार पुलिस थाना क्षेत्र से 9 टिकट बरामद

क्राइम अलर्टBareilly poster row: मुख्य आरोपी मौलवी तौकीर रजा और 37 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, 26 सितंबर को ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर भड़की थी

क्राइम अलर्टदाहिने जांघ पर धारदार हथियार से हमला कर 22 वर्षीय युवक की हत्या, कई घाव और तीन चोटों की पुष्टि, आखिर किसने ली जान