Bihar-UP Border: उत्पाद विभाग टीम ने कार से बरामद किए तीन करोड़ रुपये, जांच में जुटे अधिकारी, जानिए पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: March 27, 2022 18:09 IST2022-03-27T18:08:36+5:302022-03-27T18:09:43+5:30

Bihar-UP border: चेक पोस्‍ट उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर स्थित है. उत्तर प्रदेश से आने वाली अवैध शराब को रोकने के लिए यहां नियमित जांच चलती रहती है.

Bihar-UP border Excise team recovered three crore rupees car Gopalganj officers investigation illicit liquor | Bihar-UP Border: उत्पाद विभाग टीम ने कार से बरामद किए तीन करोड़ रुपये, जांच में जुटे अधिकारी, जानिए पूरा मामला

सूचना जिले के वरीय अधिकारियों के साथ ही आयकर विभाग की टीम को दी गई है.

Highlightsसदर एसडीएम प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. उत्पाद विभाग की टीम ने कार की जांच की, जिसमें तीन करोड़ रुपये मिले.यूपी नंबर वाली कार में सवार लोग लखनऊ से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रहे थे.

पटनाः बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड में बलथरी चेक पोस्‍ट पर एक लग्जरी कार से उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान करीब तीन करोड़ रुपये बरामद किये हैं.

इस दौरान दो लोगों को भी उत्पाद विभाग ने हिरासत में लिया है. यह चेक पोस्‍ट उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर स्थित है. उत्तर प्रदेश से आने वाली अवैध शराब को रोकने के लिए यहां नियमित जांच चलती रहती है. फिलहाल सदर एसडीएम प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. 

बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने कार की जांच की, जिसमें तीन करोड़ रुपये मिले. यूपी नंबर वाली कार में सवार लोग लखनऊ से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रहे थे. मामले में उत्पाद विभाग ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है.

इसकी सूचना जिले के वरीय अधिकारियों के साथ ही आयकर विभाग की टीम को दी गई है. अब मुजफ्फरपुर से आयकर विभाग की टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है. आयकर विभाग की टीम इन रुपयों के स्रोत की जांच करेगी. बताया जा रहा है कि तीन करोड़ रुपये लेकर दो व्यक्ति लखनऊ से सिलीगुड़ी जा रहे थे.

हिरासत में लिए गए युवकों में कार के ड्राइवर राकेश कुमार और मुकेश कुमार शामिल हैं. दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे राजस्थान के बीकानेर के निवासी और लखनऊ में सुपारी कारोबारी युगल किशोर शर्मा के रुपए लेकर सिलीगुड़ी में किसी शख्स को देने जा रहे थे.

Web Title: Bihar-UP border Excise team recovered three crore rupees car Gopalganj officers investigation illicit liquor

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे