बिहार: मुजफ्फरपुर में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट लिये 13.61 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस

By एस पी सिन्हा | Updated: April 22, 2020 17:44 IST2020-04-22T17:44:50+5:302020-04-22T17:44:50+5:30

लुटेरों ने गार्ड के साथ-साथ बैंक में मौजूद ग्राहकों के साथ भी मारपीट की. बैंक कैशियर के मुताबिक, कैश काउंटर से करीब दो लाख और सेफ से 11 लाख रुपये लूट लिये. लूट के इरादे से पहुंचे चार बदमाशों ने बैंक में घुसते ही गार्ड को कब्जे में लेकर उसकी बंदूक छीन ली.

Bihar: Unidentified criminals looted Rs 13.61 lakh in broad daylight from Bank of India branch in Muzaffarpur, police engaged in investigation | बिहार: मुजफ्फरपुर में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट लिये 13.61 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी थी.

Highlightsभगवानपुर चौक स्थित BOI की गोबरसही शाखा में लुटेरों ने 13.61 लाख रुपये लूट लिएबैंक से निकलने के बाद सभी अपराधी फायरिंग कर बगल की गली से भागने में सफल रहे.

पटना: बिहार में जारी लॉकडाउन के बीच मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया की गोबरसही शाखा में दो बाइक से आये चार सशस्त्र लुटेरों ने 13.61 लाख रुपये लूट लिए. घटना आज दोपहर लगभग 2.35 बजे की है. 10 मिनट के अंदर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. बैंक से निकलने के बाद सभी अपराधी फायरिंग कर बगल की गली से भागने में सफल रहे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार लुटेरों ने गार्ड के साथ-साथ बैंक में मौजूद ग्राहकों के साथ भी मारपीट की. बैंक कैशियर के मुताबिक, कैश काउंटर से करीब दो लाख और सेफ से 11 लाख रुपये लूट लिये. लूट के इरादे से पहुंचे चार बदमाशों ने बैंक में घुसते ही गार्ड को कब्जे में लेकर उसकी बंदूक छीन ली. उसकी पिटाई के बाद वहीं जमीन पर पटक दिया. उसके बाद प्रबंधक जेपी यादव के चैंबर की ओर बढ़े और शीशा तोड़कर उससे चाबी मांगने लगे. उन्होंने चाबी सहायक प्रबंधक के पास होने की बात कही. इसके बाद लुटेरों ने गोली मारने का भय दिखाकर उनसे चाबी ले ली. कैशियर के सेफ से 11 लाख रुपये तथा अन्य स्थानों से 61 हजार रुपये लूट लिए. बैंक में उपस्थित ग्राहकों के साथ लूटपाट व मारपीट भी की गई. लुटेरे गार्ड की बंदूक तो बैंक में ही छोड़ गए, लेकिन कारतूस लेते गए. चारों अपराधी दो बाइक पर सवार होकर डुमरी रोड की ओर फायरिंग कर फरार हो गये. सूचना मिलते ही सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और बैंक कर्मियों से पूछताछ की. अपराधियों ने बैंक में रुपये जमा करने आये दो ग्राहकों से भी लूटपाट की. बताया जाता है कि बैंक के अंदर तीन अपराधी दाखिल हुए थे. सीसीटीवी में लूटपाट की पूरी वारदात कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है.

यहां उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी थी. दुर्भाग्य की बात यह है कि इन मामलों का पुलिस सही से पर्दाफाश भी नहीं कर सकी है. जिसने अपराधियों के हौसले को और बढ़ा दिया है. मोतीपुर में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 14 लाख, सरैया में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा से 15.50 लाख की लूट उसी तरह से एक्सिस बैंक की शाखा से भी रुपये लूटे गए थे. कच्ची पक्की चौक के पास से तो एटीएम में पैसे लोड करते समय ही बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. उस मामले में पुलिस अभी तक कुछ भी नहीं कर सकी है.

Web Title: Bihar: Unidentified criminals looted Rs 13.61 lakh in broad daylight from Bank of India branch in Muzaffarpur, police engaged in investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार