बिहार: राजद विधायक के बेटे ने दिखाई दबंगई, खाना पसंद नहीं आने पर की खोमचे वाले की बेरहमी से पिटाई, हालत नाजुक

By एस पी सिन्हा | Published: June 12, 2019 04:07 PM2019-06-12T16:07:36+5:302019-06-12T16:08:47+5:30

घायल युवक ने बताया है कि मैं सड़क किनारे खोमचा लगाने का काम करता हूं. मेरे खोमचे से कुछ खाने-पीने का सामान विधायक के आवासीय होटल में मंगाया गया था, जो खाना विधायक-पुत्र को पसंद नहीं आया. उसी को लेकर विवाद बढ़ गया तथा विधायक-पुत्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मेरी जमकर धुनाई कर दी.

Bihar: Son of RJD MLA thrashed man badly for not liking food, his condition is fragile | बिहार: राजद विधायक के बेटे ने दिखाई दबंगई, खाना पसंद नहीं आने पर की खोमचे वाले की बेरहमी से पिटाई, हालत नाजुक

युवक के माथे पर गंभीर चोट आई है. जिसका डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार के सासाराम से राजद विधायक डॉक्टर अशोक कुमार के बेटे की दबंगई सामने आई है. राजद विधायक डॉक्टर अशोक कुमार के बेटे अंकुर कुमार पर आरोप लगा है कि उसने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. युवक को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए डिहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. उस पर आरोप है कि उसने विधायक के आवासीय होटल में रजत केसरी नामक युवक की जमकर पिटाई की है, जिससे युवक के माथे में गंभीर चोट आई है.
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक पुत्र द्वारा पिटाई से घायल युवक ने होश में आने पर बयान दिया है, जिसके आधार पर राजद विधायक के पुत्र अंकुर कुमार सहित तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घायल युवक ने बताया है कि मैं सड़क किनारे खोमचा लगाने का काम करता हूं. मेरे खोमचे से कुछ खाने-पीने का सामान विधायक के आवासीय होटल में मंगाया गया था, जो खाना विधायक-पुत्र को पसंद नहीं आया. उसी को लेकर विवाद बढ़ गया तथा विधायक-पुत्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मेरी जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद मैं बेहोश हो गया. 

घायल युवक के परिजनों ने उसे गंभीर स्थिति में एनएमसीएच जमुहार में भर्ती तो कराया, लेकिन तब वह बेहोश था, उसके होश में आने के बाद पुलिस ने उसका बयान लिया, तो मामला स्पष्ट हो सका.

बताया गया है कि युवक के माथे पर गंभीर चोट आई है. जिसका डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया है. घायल युवक को फिलहाल होश आ गया है. पीड़ित युवक के बयान पर राजद विधायक के पुत्र अंकुर कुमार सहित तीन लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि विधायक-पुत्र पर पहले भी दबंगई के कई आरोप लग चुके थे हैं. लेकिन इस घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा है. 

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने घायल युवक के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया है. पीड़ित की बहन ने इस मामले में तहरीर दी थी. जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया.

Web Title: Bihar: Son of RJD MLA thrashed man badly for not liking food, his condition is fragile

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे