ठळक मुद्देट्रिपल मर्डर केस की ये घटना सीतामढ़ी के सूप्पी थाना क्षेत्र की है। पुलिस को शक है कि हत्या किसी विवाद को लेकर हुआ है।
बिहार के सीतामढ़ी में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र के अखता इलाके की है। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि हत्या किसी पुराने विवाद को लेकर हुआ है।
न्यूज 18 के मुताबिक जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त मृतक बाइक से कहीं जा रहे थे। घटना स्थल से पुलिस को एक बाइक भी बरामद हुआ है। मरने वालों में एक शख्स बिना हेलमेट के गिरा हुआ था।