बिहार के सीतामढ़ी में शराब तस्करों का तांडव, दरोगा को दिनदहाड़े मारी गोली, मौत

By विनीत कुमार | Published: February 24, 2021 02:47 PM2021-02-24T14:47:33+5:302021-02-24T15:38:56+5:30

बिहार के सीतामढ़ी में शराब माफिया द्वारा एक ऑनट्यूटी दरोगा को गोली मारने की घटना सामने आई है।

Bihar Sitamarhi crime liquor mafia killed on duty sub inspector | बिहार के सीतामढ़ी में शराब तस्करों का तांडव, दरोगा को दिनदहाड़े मारी गोली, मौत

बिहार के सीतामढ़ी में ऑन ड्यूटी दरोगा को मारी गई गोली (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार के सीतामढ़ी में दरोगा को शराब माफिया ने दरोगा की हत्या कीएक गांव में अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिलने के बाद पहुंची थी पुलिस की टीमपुलिस की टीम का नेतृत्व कर रहे सब इंस्पेक्टर दिनेश राम को बदमाशों ने मारी गोली, एक चौकीदार भी घायल

बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। राज्य में शराबबंदी है। इसके बावजूद शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। इसकी एक बानगी सीतामढ़ी में देखने को मिली है जहां ऑन ड्यूटी दरोगा को गोली मारने की घटना सामने आई है। इस घटना में एक चौकीदार के भी बुरी तरह जख्मी होने की खबर है।

ये सनसनीखेज वारदात सीतामढ़ी के मेहरगंज के कुंवारी गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को ये खबर मिली थी कि गांव में अवैध शराब की तस्करी हो रही है। इसके बाद जांच के लिए टीम पहुंची थी। इसी दौरान शराफ माफिया के लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की टीम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर दिनेश राम कर रहे थे। पुलिल के गांव पहुंचते ही गोलीबारी शुरू हो गई। इसी हमले में दिनेश राम को गोली लग गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई।

ताजा वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दरोगा की मौत के बाद साथी पुलिसकर्मियों में भारी आक्रोश है। इस बीच खबर है कि जिले के एसपी सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। जख्मी चौकीदार का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

इससे पहले सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना क्षेत्र के जयनगर में भी बदमाशों द्वारा एक युवक को गोली मारने की खबर आई थी। वहीं एक दूसरी घटना सीतामढ़ी के नगर थाना की है जहां रिंग बांध मोहल्ले में सिद्ध आश्रम के महंत हरि नारायण दास की घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।।

बिहार में जारी है अवैध शराब का धंधा

बिहार में अप्रैल 2016 से ही शराबबंदी लागू है। हालांकि, अक्सर अवैध शराब बेचे जाने और जब्त होने की खबरें आती रही हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस ने मंगलवार को ही अवैध शराब का धंधा करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 49 लाख 98 हजार रूपये बरामद किए गए हैं। 

पुलिस ने करजा थानान्तर्गत रसुलपुर गांव में विरेन्द्र ठाकुर तथा राहुल कुमार के घर पर छापामारी की। इस दौरान अवैध शराब का धंधा करने के आरोप में विरेन्द्र ठाकुर, राहुल कुमार, अभ्यानन्द शर्मा उर्फ टिंकु शर्मा तथा आलोक रंजन उर्फ भोला को गिरफ्तार किया गया। 

ठाकुर के घर से पुलिस ने एक देसी रायफल, दो देसी पिस्तौल, तीन मैगजीन, दो कारतूस, 26 लीटर विदेशी शराब और रसुलपुर गांव के ही राहुल कुमार नामक एक अन्य अवैध शराब कारोबारी के घर से 49 लाख 98 हजार रूपये बरामद किए।।

Web Title: Bihar Sitamarhi crime liquor mafia killed on duty sub inspector

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे