Bihar Crime: स्कूल से घर लौट थी दो नाबालिग छात्राएं, दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

By एस पी सिन्हा | Updated: May 25, 2025 15:01 IST2025-05-25T14:59:15+5:302025-05-25T15:01:14+5:30

Bihar Crime:सामूहिक दुष्कर्म के बाद अब नाजुक हालत में लड़की को मधुबनी पीएचसी में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची चुकी है। 

Bihar Saran and West Champaran districts two minor girls were gang-raped by the brutes | Bihar Crime: स्कूल से घर लौट थी दो नाबालिग छात्राएं, दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

Bihar Crime: स्कूल से घर लौट थी दो नाबालिग छात्राएं, दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

Bihar Crime: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी लगातार पुलिस को खुली चुनौती देते हुए घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस बीच बिहार के दो जिलों सारण और पश्चिम चंपारण बच्चियों के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया गया। एक ओर जहां सारण जिले में स्कूल से घर लौट रही बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया तो वहीं, पश्चिम चंपारण में नाबालिग को सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

सामूहिक दुष्कर्म के बाद अब नाजुक हालत में लड़की को मधुबनी पीएचसी में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची चुकी है। 

वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम चंपारण जिले के के धनहा थाना क्षेत्र में चार दरिंदों ने शनिवार को 15 साल की नाबालिग को 4 युवक ने झांसा देकर केले के खेत में ले गए और वहां उसके साथ दरिंदगी की। इस दौरान जब नाबालिग की हालत खराब होने लगी, तो बहशी उसे वहीं बेहोश छोड़कर भाग गए।

किसी तरह नाबालिग को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, इस घटना में पुलिस ने सभी 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। सामूहिक दुष्कर्म से पीड़िता की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।

वहीं, सारण जिले के जलालपुर प्रखंड की भटकेशरी पंचायत में चौथी क्लास में पढ़ने वाली नौ साल की बच्ची 11 बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौट रही थी। लेकिन रास्ते में ही 5 मनचलों ने उसे पकड़ लिया और वहां से करीब 200 मीटर दूर चंवर के पास ले गए।

वहीं, अपराधियों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद बच्ची का गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को वहीं चंवर में फेंक दिया। जब अन्य छात्राओं ने देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी 5 बदमाशों को पकड़ लिया है और स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाने की भी बात की गई। वहीं, इस घटना के बाद बच्ची के परिजनों ने जमकर बवाल मचाया।

Web Title: Bihar Saran and West Champaran districts two minor girls were gang-raped by the brutes

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे