पिता को नागवार था बेटी का इश्क, घर में बनाया बंधक तो लड़की ने उठाया ये खौफनाक कदम

By एस पी सिन्हा | Updated: July 24, 2018 20:21 IST2018-07-24T20:21:21+5:302018-07-24T20:21:21+5:30

घटना बिहार के सहरसा जिले में बिहरा थाना क्षेत्र की है। इस मौत की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है।

Bihar saharsa father kidnapped a daughter for knowing her love affair then she suicide | पिता को नागवार था बेटी का इश्क, घर में बनाया बंधक तो लड़की ने उठाया ये खौफनाक कदम

पिता को नागवार था बेटी का इश्क, घर में बनाया बंधक तो लड़की ने उठाया ये खौफनाक कदम

पटना ,24 जुलाई: बिहार के सहरसा जिले में बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल कुंवर टोला में 16 वर्षीय नन्ही उर्फ हिना को प्यार की सजा मौत के रूप में मिली है।  कारण कि नन्हीं उर्फ हिना कुमारी की हुई रहस्यमय मौत का तार प्रेम प्रसंग मामले से जुड़ता जा रहा है। दरअसल नन्हीं उर्फ हिना कुमारी का विगत एक साल से अपने पड़ोसी गांव लालगंज के एक युवक से प्यार हो गया था। लेकिन यह उसके परिवार वालों को पसंद नही था। इसी क्रम में उसकी मौत एक रहस्य बनकर सामने आया है।

बताया जाता है कि दोनों अकेले में छिप-छिप कर मिला करते थे। दोनों प्यार में इस कदर डूब गए कि एक दूसरे के साथ शादी रचाने के लिए घर से भागने की तैयारी में था।  प्राप्त जानकारी के अनुसार नन्ही उर्फ हिना लहटन चौधरी महाविद्यालय, महिषी में इंटर की पढाई कर रही थी। 

इस बात की भनक हिना के पिता ऋषिकेश उर्फ भजन कामत तथा माता सुनैना देवी को लग गई। माता-पिता ने हिना को घर में कैद कर दिया। बताया जाता है कि इसी आक्रोश में हिना ने शनिवार की रात करीब एक बजे गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हिना की मौत की जानकारी किसी को नहीं मिले। उसके लिए माता, पिता एवं अन्य सहयोगियों की मदद से रात में ही शव को जलाने का प्रयास किया गया। 

साध्वी से आशीर्वाद लेते हुए SHO की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, हुआ तबादला

सुबह होते ही यह खबर आग की तरह फैल गई और पुलिस ने चिता बुझाकर अधजली शव को बरामद कर लिया। हालांकि, हिना के माता पिता एवं परिजन सर्पदंश से मौत होने की बात बता रहे हैं. वहीं, हिना की बडी बहन ज्योति कुमारी, मिल्की कुमारी एवं खुशबू कुमारी ने बताया कि हिना अहले सुबह तीन बजे बगल में फूल तोडने गई थी कि उधर से घर लौटने के बाद क्या हुआ पता भी नहीं चला। उसकी मौत हो गई। 

हमलोगों को सर्पदंश से मौत की सूचना मिली और अपने अपने ससुराल से आए। हिना की मां सुनैना देवी को हिना की मौत का काफी सदमा लगा है। वह बेहोश पड़ी हुई थी। पिता पुलिस के डर से घर छोड़कर फरार हो गया है। हिना का एक छोटा भाई रोहित है। वह बहन की मौत के बारे में कुछ नहीं बताता है। हिना की मौत आत्महत्या है या हत्या, यह रहस्य चर्चा का विषय बना हुआ है। 

हालांकि, इस मौत की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस द्वारा बरेबा गाछी में जलती चिता से बरामद किए गए हिना के अधजली शव की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस की जांच टीम अधजली शव का फोरेंसिक जांच कराने भागलपुर गई हुई है। भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के बाद लिंग, उम्र तथा मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस यूडी मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुटी हुई है।  

 देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Bihar saharsa father kidnapped a daughter for knowing her love affair then she suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे