बिहार वेतन वापसी विवाद: अब सहायक प्रोफेसर ने कॉलेज से मांगी माफी, कहा- भावुकतावश यह कदम उठा लिया

By एस पी सिन्हा | Published: July 8, 2022 05:40 PM2022-07-08T17:40:22+5:302022-07-08T19:00:10+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर में नीतीश्वर कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर ललन कुमार, जो कि छात्रों की कम उपस्थिती और नहीं पढ़ा पाने की कसक दिखाते हुए अपना तीन साल का वेतन लौटाने को लेकर चर्चा में आये थे। अब उन्होंने इस मामले में लिखित माफी मांग ली है।

Bihar: Professor of Muzaffarpur did the trick of 'Naturlal', there was a huge trick behind returning the salary, apologized | बिहार वेतन वापसी विवाद: अब सहायक प्रोफेसर ने कॉलेज से मांगी माफी, कहा- भावुकतावश यह कदम उठा लिया

बिहार वेतन वापसी विवाद: अब सहायक प्रोफेसर ने कॉलेज से मांगी माफी, कहा- भावुकतावश यह कदम उठा लिया

Highlightsमुजफ्फरपुर में नीतीश्वर कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर ललन कुमार ने मांगी लिखित माफीछात्रों को न पढ़ा पाने का बहाना बनाकर तीन साल का वेतन लौटाने को लेकर आये थे चर्चा में जिस अकाउंट के चेक से लैटाये थे 23.82 लाख रुपये, उस खाते में थे महज 970.95 रुपये

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में नीतीश्वर कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर ललन कुमार वेतन वापसी के कारण अभी काफी अधिक सुर्खियों में हैं।

प्रोफेसर कुमार छात्रों की अनुपस्थिती और कक्षा में नहीं पढ़ा पाने की कसक दिखाते हुए अपना तीन साल का वेतन लौटाने को लेकर चर्चा में आये थे, लेकिन अब प्रोफेसर डॉ ललन कुमार का कहना है कि उन्होंने भावुकतावश इस तरह का फैसला लिया था और इसके लिए उन्होंने अब लिखित माफी भी मांग ली है।

कॉलेज में पढ़ाई न होने का आरोप लगाते हुए 23.82 लाख रुपये लौटाने वाले प्रोफेसर ने कहा कि उन्होंने भावावेश में ये कदम उठा लिया है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उन्होंने गलत फैसला ले लिया है।

प्रोफेसर ने लिखा है कि 3 साल में उन्होंने 6 बार अपनी ट्रांसफर करने की बात लिखी थी लेकिन इस पर कोई ऐक्शन नहीं लिया गया तो वे अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं कर पाए और अपनी समूची सैलरी लौटाने की बात लिख दी।

उन्होंने कहा है कि पत्र लिखने के बाद जब उन्होंने अपने सीनियर और सहयोगियों से इस मुद्दे पर चर्चा की तब उन्हें समझ में आया कि ऐसा नहीं करना चाहिए था।

ललन कुमार ने कहा कि अब आगे कभी भी भावावेश में वे ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे, जो विश्वविद्यालय और कॉलेज के आचरण के अनुरूप नहीं हो।

यहां उल्लेखनीय है कि सहायक प्रोफेसर डॉ ललन कुमार ने एक भी छात्र को नहीं पढ़ा पाने का हवाला देकर वेतन के 23.82 लाख रुपये विश्वविद्यालय को लौटा देने की पेशकश की। ऐसा दावा जब सामने आया तो इसकी हकीकत को जानने का प्रयास किया गया।

बताया जाता है कि जिस अकाउंट नंबर का चेक उन्होंने विश्वविद्यालय को दिया था, उसमें सिर्फ 970.95 रुपये ही हैं। इधर, नीतीश्वर महाविद्यालय शिक्षक संघ, बुटा ने बैठक किया, जिसमें प्रोफेसर ललन भी शामिल रहे। बूटा की नीतीश्वर महाविद्यालय ने प्रेस कांफ्रेस करके भी इस मुद्दे पर पक्ष रखा।

बैठक के बाद पत्र जारी कर बताया गया कि खुद प्रोफेसर ललन कुमार ने कहा है कि उनके दावे को गलत तरीके से मीडिया ने दिखाया गया। कक्षा में छात्रों की उपस्थिति कम को लेकर कहा लेकिन मीडिया ने उसे शून्य दिखाया।

वहीं बुटा के सचिव डॉ. रवि रंजन ने कहा कि प्रोफेसर ललन कुमार का मुद्दा कक्षा में छात्रों की कम संख्या नहीं बल्कि उनका ट्रांसफर है, जिसके बारे में प्रोफेसर ललन कुमार इससे पहले भी कई बार कई सोशल मीडिया के कई चैनलों को बता चुके हैं।

Web Title: Bihar: Professor of Muzaffarpur did the trick of 'Naturlal', there was a huge trick behind returning the salary, apologized

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे