बिहार: पोस्ट मास्टर ने डाकघर के अंदर ही केरोसिन तेल छिड़कर लगा ली आग, विभाग के रवैये से था परेशान

By एस पी सिन्हा | Updated: August 18, 2020 17:59 IST2020-08-18T17:57:53+5:302020-08-18T17:59:00+5:30

मृतक सब पोस्टमास्टर मूल रूप से वैशाली जिले के पातेपुर निवासी थे और मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पीएनटी कॉलोनी में रहते थे.

Bihar: Post master set fire to kerosene oil inside post office, was upset with the attitude of the department | बिहार: पोस्ट मास्टर ने डाकघर के अंदर ही केरोसिन तेल छिड़कर लगा ली आग, विभाग के रवैये से था परेशान

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsबताया जा रहा है कि विभागीय रवैये से परेशान होकर पोस्ट मास्टर एक माह से छुट्टी पर थे. कुछ देर काम करने के बाद पोस्ट मास्टर ने सुसाइड नोट लिखा था.पोस्ट मास्टर पांच दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे.

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रामदयालु सिंह महाविद्यालय (आरडीएस, कॉलेज) स्थित डाकघर में आज उस समय अफरा-तफरी मच गया, जब पोस्ट मास्टर संजय कुमार सिन्हा ने डाकघर के अंदर केरोसिन तेल छिडककर खुद को आग लगा कर आत्महत्या कर ली.

इस घटना में मौके पर ही उनकी मौत हो गई. आत्महत्या करने से पहले उन्होंने सुसाइड नोट भी लिख कर छोडा है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. सुसाइड नोट में क्या लिखा है, यह पता नहीं चला है.

बताया जा रहा है कि विभाग में चल रहे ट्रांसफर-पोस्टिंग से वे व्यथित थे. सूचना पर पहुंची काजीमोहम्मदपुर थाना पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा.

कहा जा रहा है कि चैंबर में आग लगी देख जब तक लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया तब तक उन्होंने दम तोड दिया था.

मृतक सब पोस्टमास्टर मूल रूप से वैशाली जिले के पातेपुर निवासी थे और मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पीएनटी कॉलोनी में रहते थे. बताया जा रहा है कि विभागीय रवैये से परेशान होकर वे एक माह से छुट्टी पर थे.

पांच दिन पहले वे ड्यूटी पर लौटे थे. आज ही वे ड्यूटी पर आए थे. कुछ देर काम करने के बाद उन्होंने सुसाइड नोट लिखा. अपनी जेब से सभी कागजात निकाल कर बाहर रखा, फिर ऑफिस बंद कर शरीर पर केरोसिन तेल छिड़कने के बाद आग लगा ली.

Web Title: Bihar: Post master set fire to kerosene oil inside post office, was upset with the attitude of the department

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे