बिहार में जारी है शराब का खेल, पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक की शराब जब्त की

By एस पी सिन्हा | Published: September 17, 2021 08:33 PM2021-09-17T20:33:53+5:302021-09-17T20:35:23+5:30

पटना जिले की बिक्रम थाने की पुलिस और नौबतपुर थाने की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों को बरामद किया है. इन दोनों ट्रकों में शराब भरी हुई थी.

Bihar police confiscated liquor worth more than one crore rupees | बिहार में जारी है शराब का खेल, पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक की शराब जब्त की

बिहार में एक करोड़ रूपये से अधिक की शराब जब्त

पटना: बिहार में शराबबंदी की हकीकत किसी से छिपी नहीं है. लगभग हर दिन भारी मात्रा में शराब मिलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने को ले कर पटना पुलिस क्षेत्र में शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है. 

गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने एक करोड रुपये की शराब जब्त किया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना जिले की बिक्रम थाने की पुलिस और नौबतपुर थाने की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों को बरामद किया है. इन दोनों ट्रकों में शराब भरी हुई थी. इसकी कुल कीमत एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा की आंकी गई है. 

एक साथ इतनी मात्रा में शराब देखकर एक पल के लिए पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए. इसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रकों को जब्त कर लिया और थाने में लगा दिया. 

फिलहाल शराब को अनलोड करने की प्रक्रिया जारी है और यह शराब कितनी मात्रा में है इसकी भी गिनती नहीं की जा सकी है. अब इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और किसकी गिरफ्तारी होती है, यह देखने वाली बात है.

Web Title: Bihar police confiscated liquor worth more than one crore rupees

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे