बिहारः पीएफआई पर शिकंजा, एनआईए ने की छापेमारी, दरभंगा और मोतिहारी में दी दबिश

By एस पी सिन्हा | Published: April 25, 2023 04:27 PM2023-04-25T16:27:22+5:302023-04-25T16:28:17+5:30

बिहार के दरभंगा में उर्दू बाजार में डेन्टिस्ट डॉ सारिक रजा और शंकरपुरा गांव में महबूब के घर पर छापेमारी की गई।

Bihar pfi Crackdown NIA raids Darbhanga and Motihari dentist Dr Sarik Raza Urdu market Mehboob's house in Shankarpura village | बिहारः पीएफआई पर शिकंजा, एनआईए ने की छापेमारी, दरभंगा और मोतिहारी में दी दबिश

पीएफआई पर प्रतिबंध लगने के बाद एनआईए उससे जुड़े लोगों की तलाश में कई बार मोतिहारी आ चुकी है।

Highlightsमोतिहारी के चकिया में पीएफआई के सदस्य सज्जाद के घर टीम पहुंची। एनआईए की टीम पीएफआई संगठन से जुड़े सदस्यों को पिछले महीने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी। पीएफआई पर प्रतिबंध लगने के बाद एनआईए उससे जुड़े लोगों की तलाश में कई बार मोतिहारी आ चुकी है।

पटनाः प्रतिबंधित पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े लोगों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बिहार में पीएफआई के खिलाफ छापेमारी से एक बार फिर हड़कंप मच गया है। इसी कड़ी में बिहार के दरभंगा में उर्दू बाजार में डेन्टिस्ट डॉ सारिक रजा और शंकरपुरा गांव में महबूब के घर पर छापेमारी की गई।

 

वहीं, मोतिहारी के चकिया में पीएफआई के सदस्य सज्जाद के घर टीम पहुंची। टीम यहां से सज्जाद का आईडी कार्ड लेकर गई है। इसके पहले एनआईए की टीम पीएफआई संगठन से जुड़े सदस्यों को पिछले महीने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी। वहीं पीएफआई पर प्रतिबंध लगने के बाद एनआईए उससे जुड़े लोगों की तलाश में कई बार मोतिहारी आ चुकी है।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम सोमवार रात मोतिहारी पहुंची। एसपी से मुलाकात के बाद सुबह 7 बजे चकिया और मेहसी थाना की पुलिस के साथ कुअवां गांव पहुंची। जहां सज्जाद अंसारी के घर का दरवाजा खुलवाया। फिर एनआईए और पुलिस की टीम ने उसके घर की तलाशी शुरू कर दी।

हालांकि सज्जाद पिछले 14 माह से दुबई में काम कर रहा है। एनआईए की एक टीम दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के नीम चौक स्थित उर्दू बाजार स्थित दंत चिकित्सक डा. तारिक रजा के घर को खंगालने में जुटी है। हालांकि एनआईए की टीम के खबर मिलते ही मों महबूब मौके से गायब हो गया। टीम घर पर मो. महबूब की मां और दोनों भाई से पूछताछ की है।

बताया जा रहा कि 40 वर्षीय मो. महबूब स्थानीय स्तर का नेता है। विधानसभा के लिए चुनाव भी लड़ चुका है। उसने अभी तक शादी भी नहीं की है। बताया जाता है कि महबूब आलम के फोन को टीम ने जब्त किया है। बता दें कि फुलवारीशरीफ मामले में दरभंगा के तीन आरोपितों में दो अब भी फरार चल रहे हैं। इसमें सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी पीएफआइ के प्रदेश महासचिव सनाउल्लाह उर्फ आकीब और मुस्तकीम शामिल है। वहीं, नूरुद्धीन जंगी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था।

Web Title: Bihar pfi Crackdown NIA raids Darbhanga and Motihari dentist Dr Sarik Raza Urdu market Mehboob's house in Shankarpura village

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे