दो हाइवा की टक्कर, जिंदा जले खलासी और ड्राइवर, घने कोहरे के कारण सड़क हादसे में बढ़ोतरी

By एस पी सिन्हा | Published: December 21, 2022 03:00 PM2022-12-21T15:00:04+5:302022-12-21T15:02:10+5:30

बिहारः राजधानी पटना में बुधवार को सुबह के समय छह सौ मीटर की दृश्यता दर्ज की गई। पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई है। घटना के बाद मौके पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंच गई और आग पर काबू पाया।

bihar patna police Collision two haiwa burn alive Khalasi and driver increase road accident due dense fog | दो हाइवा की टक्कर, जिंदा जले खलासी और ड्राइवर, घने कोहरे के कारण सड़क हादसे में बढ़ोतरी

मारे गए लोगों को ट्रक से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Highlightsपुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की पहचान की जा रही है। गाड़ी के नंबर से मालिक को भी खोजा जा रहा है।मारे गए लोगों को ट्रक से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पटनाः बिहार में कोहरे की कहर के बीच लोग असमय कालकलवित होने लगे हैं। इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे धनरूआ में बुधवार की सुबह घने धुंध के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत जल जाने के कारण हो गया। दरअसल, सुबह घने कोहरे के कारण दो हाइवा की आपस में टक्कर हो गई।

जोरदार टक्कर के बाद एक हाइवा में आग गई, जिसमें सवार चालक व खलासी जिंदा जल गए। हाइवा में आग की लपटें काफी दूर से देखी जा रही थी। हादसे के बाद मौके पर काफी लोग जुट गए। पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई है। घटना के बाद मौके पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंच गई और आग पर काबू पाया।

पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की पहचान की जा रही है। गाड़ी के नंबर से मालिक को भी खोजा जा रहा है। मारे गए लोगों को ट्रक से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि दोनों हाइवा में टक्कर काफी जोरदार थी। लोगों ने इसकी आवाज सुनी तो घरों से निकल वहां जमा हो गए।

पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने ट्रक में लगे आग को बुझाने की कोशिश कर दी थी। फिर भी चालक और खलासी को बचाया नहीं जा सका। उल्लेखनीय है कि राजधानी पटना समेत प्रदेश के वातावरण में नमी अधिक होने के साथ पछुआ की गति कम होने से कोहरे की सघनता में वृद्धि हुई है। राजधानी पटना में बुधवार को सुबह के समय छह सौ मीटर की दृश्यता दर्ज की गई।

घने कोहरे के कारण वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया है। सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है। शाम ढलते ही घने कोहरे की चादर के चलते कुछ भी देखना मुश्किल हो जाता है। रात से लेकर सुबह में आधा दिन ढलने तक कोहरे की धुंध में कुछ भी ठीक से नजर नहीं आता। इससे सबसे अधिक समस्या वाहन चालकों को हो रही है। सड़क पर वाहनों की भिड़ंत के लगभग हर रोज ही खतरनाक हादसे हो रहे हैं।

Web Title: bihar patna police Collision two haiwa burn alive Khalasi and driver increase road accident due dense fog

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे