बिहारः पीपा पुल की रेलिंग तोड़ गंगा नदी में गिरी वैन, अबतक 10 शव बरामद, 20 से अधिक लोग थे सवार

By एस पी सिन्हा | Updated: April 23, 2021 14:56 IST2021-04-23T14:46:36+5:302021-04-23T14:56:23+5:30

बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में दर्दनाकक हादसा हो गया. हादसे के बाद गोताखोरों की मदद से अबतक 10 शवों को फिलहाल निकला गया है.

Bihar patna Peak bridge railing broke down Ganga river Peakup van 10 bodies recovered search operation 20 people  | बिहारः पीपा पुल की रेलिंग तोड़ गंगा नदी में गिरी वैन, अबतक 10 शव बरामद, 20 से अधिक लोग थे सवार

स्थानीय गोताखोर, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने जेसीबी की मदद से गाड़ी को गंगा से बाहर निकाला गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights10 से 12 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.पिक वैन पर सवार एक ही परिवार के सभी लोग अकिलपुर से दानापुर चित्रकूटनगर आ रहे थे.तिलक खत्म होने के बाद सभी अपने दानापुर स्थित घर आ रहे थे.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में आज अहले सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. पीपा पुल से एक वैन गंगा में जा गिरी.

नदी से अब तक 10 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अभी भी कई लोग लापता बताये जा रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है. घटना उसवक्त घटी, जब यह गाड़ी एक तिलक समारोह से लौट रही थी. गाड़ी पिपापुल पर पहुंची तभी अनियंत्रित हो गई और पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी. इस हादसे के बाद गोताखोरों की मदद से अबतक 10 शवों को फिलहाल निकला गया है.

वहीं 10 से 12 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. घटना के बाद से अफरातफरी का माहौल है. पिक वैन पर सवार एक ही परिवार के सभी लोग अकिलपुर से दानापुर चित्रकूटनगर आ रहे थे. बताया जाता है कि अकिलपुर निवासी राकेश कुमार के यहां तिलक समारोह था, तिलक खत्म होने के बाद सभी अपने दानापुर स्थित घर आ रहे थे.

इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया. इधर वैन के नदी में गिरने की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस व गोताखोरों को बुला लिया गया. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को राहत कार्य मे लगाया गया है. पटना के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है. कहा जा रहा है कि गाड़ी पर 20 से अधिक लोग सवार थे.

गाड़ी की छत पर जो लोग सवार थे, उन्होंने किसी तरह अपनी जान तो बचाई. लेकिन जीप के अंदर बैठे लोग गंगा में डूब गए. स्थानीय गोताखोर, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने जेसीबी की मदद से गाड़ी को गंगा से बाहर निकाला गया है. जबकि अन्य शवों की तलाश जारी है.

मृतकों में 75 वर्षीय रमाकांत सिंह, 50 वर्षीय अरविंद सिंह, 60 वर्षीय गीता देवी, 65 वर्षीय सरोजा देवी, 8 वर्षीय आशीष, 75 वर्षीय अनुराधा देवी, 12 साल का एक बच्चा और 14 साल की बच्ची भी शामिल हैं. गंगा में डूबे अन्य लोगों की तलाश जारी है.

Web Title: Bihar patna Peak bridge railing broke down Ganga river Peakup van 10 bodies recovered search operation 20 people 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे