बिहार में शराबबंदीः हर दिन पकड़ी जा रही हजारों लीटर अवैध शराब, लाखों जा चुके हैं जेल, ये जिला राज्य में अव्वल

By एस पी सिन्हा | Updated: December 21, 2020 19:11 IST2020-12-21T19:09:37+5:302020-12-21T19:11:52+5:30

बिहारः नवंबर 2020 तक ही इस साल में अब तक 3.33 लाख लीटर अवैध शराब जब्‍त की जा चुकी है, उत्‍पाद व मद्य निषेध विभाग के अनुसार सर्वाधिक 45,478 लीटर शराब मुजफ्फरपुर में मिली है.

bihar patna one thousand liters of foreign liquor ban lakhs have been jailed this district tops the state | बिहार में शराबबंदीः हर दिन पकड़ी जा रही हजारों लीटर अवैध शराब, लाखों जा चुके हैं जेल, ये जिला राज्य में अव्वल

शराब के अवैध कारोबार में लगी 139 वाहन जब्त किए गए हैं, जिनमें 65 ट्रक शामिल हैं. (file photo)

Highlightsकैमूर 29,209 लीटर शराब के साथ दूसरे स्थान पर है. सारण 27,495 लीटर के साथ तीसरे स्थान पर है.पिछले 11 माह में राज्य के अलग-अलग जिलों में 400 छापेमारियां हुई हैं.

पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून लागू किये जाने के बाद नीतीश सरकार के द्वारा हर स्तर पर शपथ देने की मुहिम चलाई गई थी. सभी ने शराब नही पीने की कसमें खाई थी.

बावजूद इसके बिहार में चोरी-छुपे शराब का सेवन करने वालों की संख्या बढ़ती ही रही. अभी तक एक अनुमान के अनुसार करीब साढे़ तीन लाख जेल जा चुके हैं. इस तरह से सख्‍त कानून रहने के बावजूद हर दिन राज्य में औसतन एक हजार लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल नवंबर तक 11 माह में 3.33 लाख लीटर विदेशी शराब पकड़ी गई है. यह आंकड़ा मद्य निषेध इकाई की कार्रवाई का है. सूबे के मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक 11 ट्रकों में 45,478 लीटर शराब बरामद की गई है. जबकि कैमूर 29,209 लीटर शराब के साथ दूसरे और सारण 27,495 लीटर के साथ तीसरे स्थान पर है.

11 माह में राज्य के अलग-अलग जिलों में 400 छापेमारियां हुई हैं

मद्य निषेध विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 11 माह में राज्य के अलग-अलग जिलों में 400 छापेमारियां हुई हैं. इसमें 260 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 271 लोग शराबबंदी कानून के उल्लंघन में गिरफ्तार किए गए हैं.

शराब के अवैध कारोबार में लगी 139 वाहन जब्त किए गए हैं, जिनमें 65 ट्रक शामिल हैं. इस दौरान 21 लाख से अधिक नकद भी बरामद हुआ है. राज्य के 38 में 22 जिले ऐसे हैं, जहां मद्य निषेध इकाई की विशेष टीम ने कार्रवाई कर शराब बरामद की है.

जिलों में स्थानीय स्तर पर पुलिस ने छोटी-मोटी बरामदगी की

बाकी जिलों में स्थानीय स्तर पर पुलिस ने छोटी-मोटी बरामदगी की है. राजधानी पटना में 9361 लीटर शराब जब्त की गई है. वहीं पटना से सटे वैशाली में 22,450 लीटर शराब की बरामदगी की गई है. विदेशी शराब के साथ मद्य निषेध इकाई की टीम ने करीब 4,336 देशी शराब भी बरामद की है. इसके अलावा शराब बनाने के लिए ले जाया जा रहा 24 हजार लीटर स्प्रिट भी बरामद किया गया है. इसके अलावा 26.74 किलोग्राम गांजा, 138 मोबाइल, तीन आम्र्स, 12 कारतूस और दो मैगजिन भी जब्त की गई है.

प्राप्त आंकडे़ के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले में 45,478 लिटर, कैमूर जिले में 29,209 लिटर. उसी तरह से सारण जिले में 27,495, वैशाली जिले में 22,450, औरंगाबाद जिले में 14,844, समस्तीपुर जिले में 11,000, रोहतास जिले में 9,524, पटना जिले में 9,361, गया जिले में 9,333, दरभंगा जिले में 8,909 और मोतिहारी जिले में 8,781 लिटर शराब बरामद किया गया.

उसी तरह से पूर्णिया जिले में 7,497, अररिया जिले में 7,180, बेगूसराय जिले में 4,949, जमुई जिले में 4,860, बांका जिले में 3,963, मधुबनी जिले में 3,447, खगड़िया जिले में 3,116, अरवल जिले में 2,414, सुपौल जिले में 2,019, मधेपुरा जिले में 2,005 और भागलपुर जिले में 1,785 लिटर शराब की बरामदगी की गई है.

Web Title: bihar patna one thousand liters of foreign liquor ban lakhs have been jailed this district tops the state

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे