मुजफ्फरपुर में भीड़ का खौफनाक चेहरा, तीन मासूम बच्चों को खंभे में बांधकर पीटा और मोमबती से दागा, कराहते रहे, लोग तमाशाबीन

By एस पी सिन्हा | Published: July 10, 2020 08:22 PM2020-07-10T20:22:45+5:302020-07-10T20:22:45+5:30

सबसे दुखद बात तो यह है कि इस दौरान वहां खडे़ लोग इस घटना का आनंद लेते दिखे. भीड़ का यह तालिबानी चेहरा देख सभी के दिल दहल गये हैं. तीनों आरोपी बच्चों पर चोरी का आरोप लगाया था, जिसको लेकर पड़ोस के ही लोगों ने बच्चों की जमकर पिटाई कर दी. 

Bihar patna cm nitish kumar muzaffarpur crime case pole beaten candle stained body | मुजफ्फरपुर में भीड़ का खौफनाक चेहरा, तीन मासूम बच्चों को खंभे में बांधकर पीटा और मोमबती से दागा, कराहते रहे, लोग तमाशाबीन

तीनों बच्चों को गांव के प्रदीप राय सुदीप राय रामजन्म राय छोटेलाल राय संतोष राय कैलाश राय ने मिलकर एक झोपड़ी के अंदर खंभे से बांध दिया. (file photo)

Highlights बच्चे लगातार रोते गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों की भीड़ में एक भी आदमी उन्हें बचाने सामने नहीं आया.इस दौरान लोगों ने न केवल जमकर पीटा और उसके बाद भी जब वहशियों का दिल नहीं भरा तो फिर मोमबत्ती जलाकर तीनों बच्चों को जगह जगह दाग दिया. जिससे बच्चे घायल हो गए.घायल बच्चों में से एक बच्चे के पिता ने घटना की वीडियो बना ली. जिसके आधार पर साहेबगंज थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एकबार फिर से भीड़ का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है. यह घटना साहेबगंज थाना के हुसेपुर गांव में घटी है, जहां क्रूरता की सारी हदों को पार करते हुए 3 मासूम बच्चों को आरोपियों द्वारा खंभे से बांधकर पीटा गया.

उसके बाद सभी बच्चों को मोमबत्ती जलाकर जगह-जगह दागा गया. सबसे दुखद बात तो यह है कि इस दौरान वहां खडे़ लोग इस घटना का आनंद लेते दिखे. भीड़ का यह तालिबानी चेहरा देख सभी के दिल दहल गये हैं. तीनों आरोपी बच्चों पर चोरी का आरोप लगाया था, जिसको लेकर पड़ोस के ही लोगों ने बच्चों की जमकर पिटाई कर दी. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 1 घंटे तक बर्बरता का यह खौफनाक खेल खेला गया. बच्चे लगातार रोते गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों की भीड़ में एक भी आदमी उन्हें बचाने सामने नहीं आया. इस दौरान लोगों ने न केवल जमकर पीटा और उसके बाद भी जब वहशियों का दिल नहीं भरा तो फिर मोमबत्ती जलाकर तीनों बच्चों को जगह जगह दाग दिया. जिससे बच्चे घायल हो गए.

घायल बच्चों में से एक बच्चे के पिता ने घटना की वीडियो बना ली. जिसके आधार पर साहेबगंज थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. हालांकि पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार हैं. तीनों बच्चों को गांव के प्रदीप राय सुदीप राय रामजन्म राय छोटेलाल राय संतोष राय कैलाश राय ने मिलकर एक झोपड़ी के अंदर खंभे से बांध दिया.

प्रदीप राय बार-बार इन बच्चों पर पैसा चोरी का आरोप लगा रहा था और उनकी पिटाई कर रहा था. बच्चों को देखकर मौके पर भारी भीड़ जुट गई और इसी में किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया. तीनों बच्चे हुसेपुर नया टोला के निवासी बताये जा रहे हैं.

इस संबंध में एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और उन्हें जल्द हीं गिरफ्तार कर लिया जायेगा. साहिबगंज पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जुट जाने का दावा कर रही है.

Web Title: Bihar patna cm nitish kumar muzaffarpur crime case pole beaten candle stained body

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे