Bihar News: नाबालिग लड़की की आबरू की कीमत 1.11 लाख रुपये?, जब रुपया नहीं मिला तो पुलिस के पास पीड़िता की मां!, सहरसा जिले में पंचायत की कहानी

By एस पी सिन्हा | Updated: February 12, 2025 18:06 IST2025-02-12T18:04:53+5:302025-02-12T18:06:10+5:30

Bihar News: बीते 4 जनवरी की शाम उसकी नाबालिग बेटी खेत में शौच के लिए गई थी। इसी दौरान घात लगाए 21 वर्षीय युवक ने उसके साथ जोर जबर्दस्ती की।

Bihar News price rape modesty minor girl Rs 1-11 lakh When money not found victim mother police Story Panchayat in Saharsa district | Bihar News: नाबालिग लड़की की आबरू की कीमत 1.11 लाख रुपये?, जब रुपया नहीं मिला तो पुलिस के पास पीड़िता की मां!, सहरसा जिले में पंचायत की कहानी

सांकेतिक फोटो

Highlightsएसपी ने निर्देश पर मामला संज्ञान में आते ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। करीब दो सौ मीटर दूरी पर स्थित एक घर में ले जाकर दुष्कर्म किया। गाली-गलौज कर भगा दिया गया। रात एक बजे के करीब लड़की घर से निकल सकी।

पटनाः बिहार में सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र स्थित गांव से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां पंचायत ने दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग लड़की की आबरू की कीमत लगाई है। दरअसल, नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हुई पंचायत ने उसकी आबरू की कीमत 1.11 लाख रुपये लगायी। इसके बाद भी जब रुपया नहीं मिला तो करीब एक महीने बाद पीड़िता ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को आवेदन दिया। एसपी ने निर्देश पर मामला संज्ञान में आते ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता की मां ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर बताया कि बीते 4 जनवरी की शाम उसकी नाबालिग बेटी खेत में शौच के लिए गई थी। इसी दौरान घात लगाए 21 वर्षीय युवक ने उसके साथ जोर जबर्दस्ती की।

जब वह चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उसका मुंह बंद कर दिया और करीब दो सौ मीटर दूरी पर स्थित एक घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां और परिजन जब लड़की को ढूंढते हुए वहां पहुंचे तो सभी को गाली-गलौज कर भगा दिया गया। रात एक बजे के करीब लड़की घर से निकल सकी।

उसने परिजनों को दुष्कर्म होने की बात बताई। इसको लेकर अगले दिन गांव में पंचायती हुई। पंचायत द्वारा लड़की की शादी के लिए 1 लाख 11 हजार रुपये देने की बात कही गई और मामले को रफा दफा कर दिया गया। घटना के एक महीना बीत जाने के बाद भी जब रुपया नहीं मिला तो पीड़ित पक्ष ने आरोपी पक्ष से रुपए की मांग की।

लेकिन जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की गई। पीड़िता की मां ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी के निर्देश पर पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में एससी एसटी थानाध्यक्ष नागमणि ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Web Title: Bihar News price rape modesty minor girl Rs 1-11 lakh When money not found victim mother police Story Panchayat in Saharsa district

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे