Bihar News: छत्तीसगढ़ में 776 करोड़ रुपये के शराब घोटाला, आरोपी पूर्व विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी गोपालगंज में अरेस्ट, एसपी स्वर्ण प्रभात ने ऐसे कसा शिकंजा
By एस पी सिन्हा | Updated: April 12, 2024 18:15 IST2024-04-12T18:14:46+5:302024-04-12T18:15:37+5:30
Bihar News: छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले प्रकाश पति त्रिपाठी के पुत्र अरुण पति त्रिपाठी 9 माह तक जेल में रहने के बाद बाहर निकले थे और बीते जनवरी माह से ही मोबाइल बंद कर फरार चल रहे थे।

file photo
Bihar News: बिहार में गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव से पुलिस ने पूर्व आईएएस अधिकारी और छत्तीसगढ़ उत्पाद विभाग के पूर्व विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया। उनपर छत्तीसगढ़ में 776 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का आरोप है। गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आईएएस कैडर के पदाधिकारी और छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी पर घोटाले का मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले प्रकाश पति त्रिपाठी के पुत्र अरुण पति त्रिपाठी 9 माह तक जेल में रहने के बाद बाहर निकले थे और बीते जनवरी माह से ही मोबाइल बंद कर फरार चल रहे थे।
छत्तीसगढ़ पुलिस की इनपुट पर गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र की पुलिस ने सिसई गांव से अरुण पति त्रिपाठी को गिरफ्तार कर इन्हें छत्तीसगढ़ की एसीबी पुलिस को सौंप दिया गया है। वहीं, गिरफ्तारी के बाद पूर्व विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी का एक वीडियो भी सामने आया है।
जिसमें वह छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन होने के बाद साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि छत्तीसगढ़ में 776 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का मामला प्रकाश में आया था। जिसमें सरकार ने नए सिरे से जांच के लिए एसीबी और ईओडब्ल्यू में एफआईआर दर्ज कराई थी।
प्राथमिकी में गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई निवासी और छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव और छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम लिमिटेड (सीएसएमसीएल) के एमडी अरुण पति त्रिपाठी समेत कुल 70 लोगों को अभियुक्त बनाया है।